मशहूर सिंगर केके और उनकी पत्नी ज्योति की सुपरहिट जोड़ी अब टूट गई है. बचपन के साथीजो शादी के बंधन में बंधकर एक दूसरे के हमसफर बने, आज बिछड़ गए हैं. केके के रोमांटिक गानों की तरह उनकी लव स्टोरी और पत्नी संग केमिस्ट्री भी ड्रीमी थी. क्या आपको मालूम है केके पत्नी संग मस्ती करते हुए उन्हें लड़कियों के नाम से चिढ़ाते भी थे.
पत्नी संग रिश्ते पर केके ने कही थी ये बात
साल 2017 में आज तक के शो सुरीली बात में केके ने रोमांटिक गाना 'प्यार दीवाना होता है' गाया था. ये सिंगर के फेवरेट गानों में से एक था. केके ने कहा था- उम्मीद है मेरी पत्नी ज्योति इसे सुन रही हो. जब मैंने उन्हें पटाया था तो यही गाना गाया था. मुझे याद है मैं ये गाना अपनी कॉलोनी के एनुअल फंक्शन में हर साल गाता था.
Shocking! 'मैं मर जाऊं यहीं पे' कॉन्सर्ट में KK की जुबां से निकली बात, जो अगले पल साबित हुई सच
केके ने पत्नी के बारे में बोलते हुए कहा था- वो मेरी फीलिंग्स को अच्छे से जानती थीं. हम जवान थे, छठी या सातवीं में थे. काफी जवान थे. जब मुझे अपनी फीलिंग्स के बारे में पता चला तो मैंने ज्योति को कहा कि मैं उन्हें जिंदगी में अपने पार्टनर के तौर पर चाहता हूं. केके ने बताया था कि उन्होंने 'तेरे मेरे सपने अब इक रंग है' गाना शादी की पहली रात को गाया था.
क्या करते हैं सिंगर KK के बच्चे? पिता की तरह म्यूजिक इंडस्ट्री से है कनेक्शन?
पत्नी से क्या झूठ बोलते थे केके?
सिंगर ने कहा था- दुख की बात ये थी कि मैं हर दिन घर पर गाना गाता था. ज्योति मुझे कहती थी प्लीज यार मुझे अब परेशान मत करो. ये अक्सर होता था. मैं उसे कहता था- तुम्हें पता नहीं है बाहर कितने लोग मेरे गाने के लिए इंतजार करते हैं. जब मैं शोज के लिए जाता हूं तो लड़कियां मुझे पकड़ने की कोशिश करती हैं. मैं ज्योति से झूठ बोलता था. ऐसा अक्सर नहीं होता था. तब ज्योति कहती थी- प्लीज मुझे तंग मत करो. हालांकि ऐसा भी वक्त होता था जब ज्योति को मेरा घर पर गाना पसंद होता था. तब मैं उनके लिए गाना गाता था.