कोलकाता में 31 मई को बॉलीवुड के मशहूर सिंगर केके का कॉन्सर्ट था. इसके लेकर कोलकाता की फैंस के बीच काफी बज था. ये कॉन्सर्ट तो हुआ लेकिन कौन जानता था सिंगर की आखिरी स्टेज परफॉर्मेंस होगी. केके तो अलविदा कह गए. उनके निधन के बाद बंगाली सिंगर रुपानकर बागची ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं. क्या है इसकी वजह जानते हैं?
रुपानकर बागची के कमेंट पर बवाल
ये सारा विवाद रुपानकर बागची की फेसबुक पोस्ट से शुरू हुआ है. जिसमें सिंगर ने केके के लिए निगेटिव बातें की थीं. 31 मई को केके के लाइव कंसर्ट से पहले रुपानकर बागची ने फेसबुक पर लाइव वीडियो पोस्ट किया था. जहां उन्होंने सिंगर के लिए विवादित कमेंट किया था. रुपानकर को केके को लेकर बंगाल के लोगों में बनी एक्साइटमेंट से दिक्कत थी. वीडियो में उन्होंने ये तक कहा कि ये केके कौन है?
Shocking! 'मैं मर जाऊं यहीं पे' कॉन्सर्ट में KK की जुबां से निकली बात, जो अगले पल साबित हुई सच
KK के खिलाफ क्या बोले रुपानकर बागची?
उन्होंने कहा- उनके गाने सुनने के बाद, मैंने महसूस किया हम सभी केके से बेहतर गाते हैं. क्या हाईप है? ये इस तरह है जैसे KK.. KK.. KK.. कौन है K? हम किसी भी K से बेहतर हैं. रुपानकर बागची ने बंगाली में कहा - जिन कुछ सिंगर्स के नाम मैंने लिए वो किसी भी परफॉर्मेंस में केके से बेहतर हैं. बॉम्बे को लेकर इतनी ज्यादा एक्साइटमेंट क्यों है? साउथ इंडिया, पंजाब, उड़ीसा को देखो, प्लीज बंगाली बनो.
क्या करते हैं सिंगर KK के बच्चे? पिता की तरह म्यूजिक इंडस्ट्री से है कनेक्शन?
रुपानकर बागची की सफाई
इस पोस्ट पर रुपानकर बागची की सोशल मीडिया पर किरकिरी हो रही है. केके के खिलाफ सिंगर के ऐसे कमेंट्स देखने के बाद लोगों का पारा हाई हो गया है. मामले को तूल पकड़ता देख सिंगर की सफाई भी आई है. मीडिया से बातचीत में रुपानकर का कहना है कि उनकी बात को गलत समझा गया.
केके की मौत पर रुपानकर ने कहा- मैं भुवनेश्वर में था. मेरी फ्लाइट लैंड होने के बाद मुझे इसके बारे में पता चला. ये शॉकिंग है. केके के बारे में मेरे फेसबुक पोस्ट पर किए कमेंट्स को गलत तरीके से लिया गया. केके के टैलेंट पर मैंने सवाल नहीं खड़े किए थे. मैंने बस बंगाली आर्ट और कल्चर में दिलचस्पी कम होने पर सवाल उठाया था.
अब रुपानकर बागची जो भी कहें, पर उनके बयान पर हंगामा जल्द थमता नजर नहीं आता.