लेडी टीचर ने किया 11 साल के स्टूडेंट का शारीरिक शोषण, घर से भगाकर भी ले गई, पुलिस ने लगाया पोक्सो एक्ट

23 साल की एक ट्यूशन टीचर अपने 11 साल के छात्र को भगा कर ले गई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Advertisement
AI generated images AI generated images

ब्रिजेश दोशी

  • सूरत ,
  • 01 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST

गुजरात के सूरत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 23 साल की एक ट्यूशन टीचर अपने 11 साल के छात्र को भगा कर ले गई और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पुलिस ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

यह घटना चार दिन पहले की है, जब 11 साल के छात्र के पिता ने सूरत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उनका बेटा अपनी 23 साल की टीचर के साथ गायब हो गया है. दोनों एक ही सोसायटी में रहते थे. सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि टीचर छात्र को अपने साथ लेकर गई थी. इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और तीन दिन में दोनों को गुजरात-राजस्थान सीमा के पास शामलाजी से ढूंढ निकाला. टीचर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में टीचर ने बताया कि छात्र उसके पास ट्यूशन पढ़ने आता था. एक तरफ जहां छात्र को घर में पढ़ाई के लिए डांट पड़ती थी, वहीं दूसरी ओर टीचर का परिवार भी शादी के लिए दबाव डाल रहा था. इससे तंग आकर दोनों 25 अप्रैल को सूरत से निकल गए. 

पुलिस के मुताबिक, ट्यूशन टीचर अपने छात्र को बस से वडोदरा, अहमदाबाद, दिल्ली और फिर जयपुर ले गई. इस दौरान दोनों ने जयपुर में दो रात होटल में बिताईं. तीन दिन में दोनों ने करीब 2000 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा की और सूरत लौट रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया.

DCP भगीरथसिंह गढ़वी ने बताया, "प्रारंभिक जांच में टीचर ने छात्र के साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कबूल की है.इसके बाद हमने अपहरण के साथ-साथ पोक्सो एक्ट की धारा जोड़ी है. 11 वर्षीय छात्र के शारीरिक शोषण का मामला दर्ज किया गया है. पोक्सो के अलावा भारतीय न्याय संहिता की धारा 127 भी लगाई गई है. दोनों की मेडिकल जांच कराई जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement