> मीठी बोली, मीठी जुबान
मकर संक्रांति पर यही है पैगाम
मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं!
> सूरज की राशि बदलेगी
बहुतों की किस्मत बदलेगी
यह साल का पहला पर्व होगा
जो बस खुशियों से भरा होगा
हैप्पी संक्रांति 2023!
> काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की
छू लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊंचाइयां आसमान की.
हैप्पी मकर संक्रांति 2023!
> तिल हम हैं और गुड़ हैं आप
मिठाई हम हैं और मिठास हैं आप
मकर संक्रांति से हो रही है साल की शुरुआत
मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार!
> मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
ज़िन्दगी में आए खुशियों की बहार
आपको मुबारक हो आपको मकर संक्रांति का त्यौहार.
हैप्पी मकर संक्रांति 2023!
> दिल को धडकन से पहले
दोस्तों को दोस्ती से पहले
प्यार को मोहब्बत से पहले
ख़ुशी को गम से पहले
आपको कुछ दिन पहले
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं सबसे पहले.
हैप्पी संक्रांति 2023!
> हर पतंग जानती है
अंत में कचरे मे जाना है
लेकिन उसके पहले
आसमान छूकर दिखाना है
बस ज़िंदगी भी यही चाहती है
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
> पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी ना हो कांटों का सामना
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे
संक्रांति पर हमारी यही है शुभकामना!
हैप्पी संक्रांति 2023!
> सपनों को लेकर मन में,
उड़ायेंगे पतंग आसमान में,
ऐसी भरेगी उड़ान मेरी पतंग,
जो भर देगी जीवन में खुशियों की तरंग.
हैप्पी मकर संक्रांति 2023
> बासमती चावल और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
दही बड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का यह त्यौहार.
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं!
> मीठे मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
चलो मिलकर बांटे खुशियां संग.
हैप्पी संक्रांति 2023.
aajtak.in