IND-PAK Tensions: इस्लामाबाद-पंजाब-लाहौर और रावलपिंडी तक में तबाही, एयरबेस पर बड़ा धमाका- VIDEO

"भारत ने ये मांगा नहीं था, लेकिन अगर करोगे तो छोड़ेंगे नहीं," इसी सिद्धांत पर भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की है, जिसमें पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया. भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के चार प्रमुख एयरबेस को तबाह कर दिया है, जिनमें रावलपिंडी का नूर खान और चकवाल का मुरीद एयरबेस शामिल हैं. यह कार्रवाई पाकिस्तान द्वारा पिछले दो दिनों में ड्रोन के ज़रिए भारत पर किए गए हमलों के जवाब में की गई.

Advertisement
पाकिस्तान में धमाकों से दहला रावलपिंडी, इस्लामाबाद, लाहौर (फोटो क्रेडिट- वीडियो ग्रैब) पाकिस्तान में धमाकों से दहला रावलपिंडी, इस्लामाबाद, लाहौर (फोटो क्रेडिट- वीडियो ग्रैब)

हमजा आमिर / शिवानी शर्मा

  • लाहौर,नई दिल्ली,
  • 10 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. पाकिस्तान ने शुक्रवार देर शाम से शनिवार सुबह तक भारत के चार राज्यों के 26 शहरों में आबादी वाले क्षेत्रों को निशाना बनाते हुए ड्रोन हमले किए, जिन्हें भारतीय रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह विफल कर दिया. वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचा गया है. पंजाब प्रांत के मुरीद चकवाल एयरबेस, रफीकी एयरबेस, रहीम यार खान एयरबेस और रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस को हमले में तबाह कर दिया गया.

Advertisement

कहां-कहां हुआ धमाका?

ऊपर जो वीडियो आप देख रहे हैं वो लाहौर के DHA फेज-6 का बताया जा रहा है. आजतक इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. 

रावलपिंडी में नूर खान-एयरबेस पर धमाका

पाकिस्तान के रावलपिंडी में स्थित नूर-खान एयरबेस पर हमला कर इसे तबाह कर दिया गया है. भारत से तनाव के बीच यह एयरबेस पाकिस्तान एयर फोर्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. 

सूत्रों के अनुसार, इस एयरबेस पर पाक वायुसेना की IL-78 एयरक्राफ्ट तैनात रहते हैं. जो कि एयर-टू-एयर रिफ्यूलिंग की क्षमता रखते हैं. फ्लाइट ट्रैकिंग ऐप्स पर शुक्रवार सुबह को एक IL-78 विमान को तुर्की से लौट रहा था. 

पाकिस्तान की 15वीं डिविजन हुई एक्टिव

Advertisement

भारत से बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान की 15वीं डिविजन एक बार फिर से एक्टिव हो गई है. यह डिविजन सीमित समय के लिए 2001 से 2019 के बीच एक्टिव था. अब इसे एक बार से युद्ध की तैनाती के लिए सक्रिय किया गया है.

पाकिस्तान ने एयरस्पेस किया बंद

पाकिस्तान ने एक NOTAM जारी कर दोपहर 12 बजे तक पूरे हवाई क्षेत्र को सभी तरह की हवाई आवाजाही के लिए बंद करने का फैसला लिया है. यानि कि अब कोई नागरिक विमान उड़ नहीं सकेगा. एयरपोर्ट का इस्तेमाल सैन्य विमानों के लिए ही बस किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement