मिट्टी में मिला आतंकी हाफिज सईद का टेरर कैंप... मिसाइल स्ट्राइक से मुरिदके में तबाही का सामने आया नया VIDEO

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के मुरिदके शहर स्थित लश्कर-ए-तैयबा का हेडक्वार्टर नेस्तनाबूद हो गया है. हाफिज सईद के टेरर कैंप में हुई तबाही का मंजर बयान करता एक नया वीडियो सामने आया है.

Advertisement
ऑपरेशन सिंदूर में हाफिज सईद का टेरर कैंप नेस्तनाबूद ऑपरेशन सिंदूर में हाफिज सईद का टेरर कैंप नेस्तनाबूद

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:54 AM IST

भारतीय सैन्यबलों ने 6 और 7 मई की दरमियानी रात पाक के कब्जे वाले कश्मीर समेत पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया. सेना ने पीओके के मुजफ्फराबाद को निशाना बनाया ही, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरिदके को भी सैन्य एक्शन की जद में लिया. सेना ने मुरीदके के मरकज तैयबा कैंप को नेस्तनाबूद कर दिया.

यह वही मरकज है, जहां 26/11 के गुनहगार अजमल कसाब और डेविड कोलमैन हेडली की ट्रेनिंग हुई थी. भारतीय हमले के बाद पाकिस्तान से कई वीडियो सामने आए, जो तबाही के निशान समेटे हुए थे. पाकिस्तान के मुरीदके से अब एक नया वीडियो सामने आया है. ताजा वीडियो लश्कर के मुख्यालय मरकज तैयबा का बताया जा रहा है.

Advertisement

करीब 82 एकड़ जमीन में फैले इस परिसर के वीडियो में रेस्क्यू की गाड़ियां, एम्बुलेंस खड़ी नजर आ रही हैं. हाफिफ सईद के टेरर कैंप की ध्वस्त इमारतों का बिखरा मलबा भारतीय हमले में हुई तबाही का मंजर बयान कर रहे हैं. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि इमारतों की छतें फर्श में तब्दील हो गई हैं. इमारत के अंदर भी दीवारों ने जो बोझ उठा भी रखा है, उसमें भी बस सरिया ही नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें: हाफिज सईद और लश्कर का कनेक्शन... पाकिस्तान के मुरीदके में इंडिया ने एयरस्ट्राइक से क्यों मचाई तबाही?

इमारतों की दीवारों पर लकड़ियों के फ्रेम तो हैं, लेकिन वह भी ऐसे नहीं जो अंदर देखने से रोक पाएं. इमारतों में रखे फर्नीचर तक तबाह हो गए हैं. लश्कर के आतंकी जिस मरकज परिसर में पहुंचकर ट्रेनिंग लेते थे, भारत में आतंकी गतिविधियों के दौरान दिशानिर्देश लेते थे, आका का फरमान पाते थे, उस परिसर में हर तरफ मलबा ही मलबा बिखरा नजर आ रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर में ध्वस्त हुआ जैश-लश्कर का मुख्यालय... जानिए उन 9 आतंकी ठिकानों की कहानी, जिन्हें भारत ने किया तबाह

ताजा तस्वीर यह है कि जिसे पाकिस्तान में आतंकियों की सबसे बड़ी नर्सरी कहा जाता था, वहां बस तबाही ही तबाही नजर आ रही है. ध्वस्त इमारतों के इर्द-गिर्द पाकिस्तान की ओर से लगाया गया सील का लेबल तबाही की कहानी खुद ही बयान कर रहा है. गौरतलब है कि इस मरकज की स्थापना 25 साल पहले हुई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement