'मेरे देश की जवानी...' जेल से बाहर आकर रेप के दोषी राम रहीम ने रिलीज किया एल्बम

Dera Sacha Sauda Gurmeet Ram Rahim Singh: रेप केस में पेरोल पर जेल से बाहर आए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने अपना नया वीडियो एल्बम लॉन्च किया है जिसका नाम है मेरे देश की जवानी. गुरमीत राम रहीम पर दो साध्वियों से बलात्कार करने का आरोप लगा था.

Advertisement
गुरमीत राम रहीम ने रिलीज किया नया एल्बम गुरमीत राम रहीम ने रिलीज किया नया एल्बम

अरविंद ओझा

  • जयपुर,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

रेप मामले में पेरोल पर जेल से बाहए आए हरियाणा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीन ने अपना नया एल्बम 'देश की जवानी' रिलीज किया है. बाबा राम रहीम रेप केस में जेल की सजा काट रहे हैं. उन पर दो साध्वियों से बलात्कार का आरोप लगा था.

अपने नए गाने में गुरमीत राम रहीम बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो एल्बम में देशभक्ति गाने की आड़ में गुरमीत राम रहीम अपनी इमेज को चमकाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में गुरमीत राम रहीम खुद को पाक साफ दिखाने की जुगत में लगा हुआ है.

Advertisement

राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत ने सोशल मीडिया पर लिखा की वो बाबा राम रहीम के नए गाने को लांच करते हुए बहुत एक्साइटेड है. गुरमीत राम रहीम के नए वीडियो एल्बम में डेरा के वॉलिंटियर भी दिखाई दे रहे हैं.

गुरमीत राम रहीम खुद भी इस वीडियो में नजर आ रहे हैं. गाने का थीम है ड्रग, एल्बम के जरिए युवाओं को नशा छोड़ने की नसीहत दी जा रही है, वीडियो एल्बम में राम रहीम अपनी जानी पहचानी गाड़ी से एंट्री लेते हैं.

वीडियो सामने आने के बाद सवाल उठ रहा है कि रेप और हत्या का एक दोषी पेरोल पर जेल से बाहर आकर गाना कैसे बना रहा है और प्रवचन कैसे दे सकता है. पेरोल कुछ शर्तों के साथ दी जाती है. इस नए गाने को गुरमीत राम रहीम ने ही लिखा है, कंपोज किया है, निर्देशित किया है और गाया भी है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement