आम आदमी पार्टी के पूर्व मंत्री संदीप कुमार की सेक्स सीडी तो सामने आ गई है लेकिन इस सीडी की सच्चाई का खुलासा अब तक नहीं हुआ है. ये वीडियो कैसे बना और पब्लिक के बीच कैसे आया. इस सच्चाई से पर्दा उठना बाकि है. हालांकि जल्द ही ये पता लगेगा कि सेक्स सीडी को सार्वजनिक करने के पीछे क्या मकसद था.
दिल्ली पुलिस ने संदीप कुमार के निजी सचिव प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस को संदीप कुमार की तीन दिन की रिमांड मिल गई है. पुलिस ने कोर्ट से कहा कि संदीप कुमार ने अब तक जांच में कोई सहयोग नहीं किया है. उनके निजी सचिव को भी गिरफ्तार किया गया है. अब दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करना चाहते हैं.
प्रवीण कुमार पर सेक्स वीडियो लीक करने का शक
आपको बता दें कि प्रवीण कुमार वो शख्स है जो संदीप कुमार के करीबियों में से एक था. लेकिन मंत्रालय में कामकाज के दौरान दोनों के बीच मतभेद हुए और संदीप ने प्रवीण को हटा दिया था. पुलिस को शक है कि
प्रवीण कुमार ने ही संदीप कुमार का सेक्स वीडियो लीक किया है. पुलिस को यकीन है कि प्रवीन कुमार संदीप के तमाम राज खोल सकता है. इसलिए पुलिस अब संदीप और उनके पूर्व निजी सचिव प्रवीण को आमने
सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.
हालांकि तीस हजारी कोर्ट में पेश होने से पहले तक भी संदीप कुमार यही कह रहे थे कि वो बेकसूर हैं. जांच के बाद जल्द ही सच सामने आ जाएगा.
पंकज जैन