10 दिन पहले उठा मां का साया, अब नहीं रहे एक्टर गौरव के पिता, लिखा इमोशनल पोस्ट

गौरव चोपड़ा टीवी के बड़े स्टार हैं और कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं. वे बिग बॉस 10 में दिखे थे. गौरव को सीरियल उतरन से पॉपुलैरिटी मिली. वे अघोरी, संजीवनी, पिया का घर, नच बलिए 2, डांसिंग विद द स्टार्स, जोर का झटका, पति पत्नी और वो जैसे शोज में दिखे हैं.

Advertisement
 गौरव चोपड़ा गौरव चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

टीवी के हैंडसम हंक गौरव चोपड़ा की निजी जिंदगी में काफी तनाव चल रहा है. कुछ दिनों पहले अपनी मां को खोने के बाद एक्टर ने अब अपने पिता को भी गंवा दिया है. उनके पिता का निधन हो गया है. गौरव ने इसकी जानकारी खुद इंस्टा पोस्ट के जरिए दी.

गौरव ने पिता के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट
गौरव ने पिता की फोटो शेयर कर लिखा- श्री स्वतंत्र चोपड़ा. मेरे हीरो, मेरे आइडल, मेरी प्रेरणा. मुझे ये बात समझने में 25 साल लगे कि सारे पिता उनकी तरह नहीं होते हैं. वो स्पेशल थे. उनका बेटा होना मेरे लिए वरदान के समान है. मेरी मां ने हमें 19 तारीख को अलविदा कहा और पिता ने 29 तारीख को. 10 दिन में वे दोनों चले गए. एक खालीपन जिंदगी में आ गया है जो कभी नहीं भरने वाला.

Advertisement

मां के निधन पर गौरव की पोस्ट
इससे पहले गौरव ने मां के निधन पर इमोशनल पोस्ट लिखा था. एक्टर ने अपनी फीलिंग्स को बताते हुए लिखा था- मेरी मां सबसे ताकतवर. पहला फोटो एक साल पहले का है. तीन सालों तक कैंसर से बेहद बुरी जंग, तीन सालों तक नॉनस्टॉप कीमो और हमारा साथ देना. हर कमरे में उजाला कर देती थीं. हमेशा से वो खूबसूरत महिला रहीं जिसे कोई कमजोर नहीं कर सकता था. उनसे सब प्यार करते थे.

गौरव ने आगे लिखा- मैंने एक फैन की तरह उन्हें देखा. उन्होंने एक टीचर के रूप में, एक प्रिंसिपल के रूप में , एक साथी, एक दोस्त, एक इंसान के रूप में कई लोगों को प्रेरित किया. मैं ऐसी लाखों चीजों के बारे में बता सकता हूं. उन्होंने मुझे जिंदगी के हर पहलू के बारे में सिखाया है. मेरी ताकत, मेरा सोर्स, मेरी मां सबसे ताकतवर. उन्होंने का हमें अलविदा कह दिया. दूसरी दुनिया में भी वो सबको अपना फैन बना लेंगी. मुझे यकीन है.

Advertisement

मालूम हो गौरव चोपड़ा टीवी के बड़े स्टार हैं और कई बड़े शोज का हिस्सा रहे हैं. वे बिग बॉस 10 में दिखे थे. गौरव को सीरियल उतरन से पॉपुलैरिटी मिली. वे अघोरी, संजीवनी, पिया का घर, नच बलिए 2, डांसिंग विद द स्टार्स, जोर का झटका, पति पत्नी और वो जैसे शोज में दिखे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement