फिर ट्रोल हुईं उर्फी जावेद, फैंस बोले- अब मच्छरदानी क्यों पहन ली?

अब ब्लू व्हाइट टॉप के लिए ट्रोलर्स के निशाने पर फिर आईं उर्फी जावेद, वैसे तो हर आउटफिट के लिए ट्रोल हो ही जाती हैं बस इंतजार रहता है उर्फी की अगली ड्रेस और ट्रोलर्स द्वारा कही जाने वाली बात का. ट्रोलर्स के हिसाब से उर्फी ने मच्छरदानी पहनी हैं. देखिए.

Advertisement
फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed , फैंस बोले लो अब Urfi ने मच्छरदानी भी पहन ली फिर ट्रोल हुईं Urfi Javed , फैंस बोले लो अब Urfi ने मच्छरदानी भी पहन ली

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • उर्फी जावेद ने पहना नेट टॉप
  • फिर ट्रोलर्स के निशाने पर उर्फी

आए दिन अपने फैशन सेंस के लिए ट्रोल हो रही हैं यह एक्ट्रेस. नाम बताने की आपको जरूरत नहीं आप जानते ही हैं. बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट उर्फी जावेद. उर्फी कुछ भी पहनती हैं, कुछ भी नया ट्राई करती हैं तो फैंस के ट्रोलिग के निशाने पर आ ही जाती हैं. बिग बॉस के बाद उर्फी को दर्शकों की नजरो में जिसने अभी तक बनाए हुआ है वो है उनके कपड़े. 

Advertisement

बिगबॉस से निकलने के बाद उर्फी पहली बार अपने डैनिम टॉप लिए ट्रोल की गई तबसे यह सिलसिला जारी हैं. उर्फी कुछ भी नया ट्राई करती हैं वो पैपराजी के कैमरों में कैद हो ही जाता हैं. अब तो फैंस उर्फी द्वारा पहने  जाने वाले नए आउटफिट के इंतजार में रहते हैं. हाल ही में उर्फी ने ब्लू कलर का एक ब्रा टॉप पहना. और उसके उपर उन्होंने व्हाइट नेट पहन रखा था. उसको देखते ही वह फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई.

बैकलेस गाउन में Deepika Padukone, रणवीर सिंह का रेट्रो लुक, 83 का शानदार प्रमोशन

ट्रोलर्स ने किए जमकर कमेंट

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली उर्फी ने कल अपने इंस्टाग्राम पर ब्लू ब्रा टॉप में तस्वीरें शेयर की साथ में व्हाइट नेट भी पहना हुआ था जिसको लेकर फैंस कहने लगे लो अब उर्फी ने मच्छरदानी भी पहन ली. हर बार उर्फी को अपने कपड़ो के लिए अजीब अजीब कमेंट सुनने पड़ते हैं. उर्फी की इस ड्रेस पर भी ट्रोलर्स तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं, एक यूजर ने लिखा लो आज मछली पकड़ने वाले जाल में कबूतर फस गए, एसे कई कमेंट उर्फी की तस्वीर पर किए जा रहे हैं. 

Advertisement

कभी अपने ही कपड़ो को लेकर तो केंडल जेनर, बेला हदीद , रिहाना के बाद अब उर्फी बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को भी कॉपी करने पर.  हर बार किसी न किसी का लुक कॉपी करने पर ट्रोलर्स से उन्हें जमकर ट्रोल किया.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement