टीवी के सबसे रोमांटिक हसबैंड हैं दिव्यांका त्र‍िपाठी के पति क्योंकि...

टीवी की दुनिया के सबसे रोमांटिक हसबैंड की लिस्ट में टॉप पर हैं दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहि‍या क्योंकि...

Advertisement
दिव्यांका त्रिपाठी दिव्यांका त्रिपाठी

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

14 दिसंबर को 33 साल की हुईं टीवी की फेवरेट बहू दिव्यांका त्र‍िपाठी का रोमांटिक बर्थडे सेलिब्रेशन थाईलैंड की खूबसूरती के साथ सेलि‍ब्रेट किया गया. खास बात ये कि विवेक अपनी लेडी लव की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट भी करते नजर आए. इसी बीच विवेक ने कुछ ऐसा भी शेयर किया जि‍से पढ़कर ये कहा जा सकता है कि विवेक टीवी इंडस्ट्री के सबसे रोमांटिक हसबैंड हैं.

Advertisement

दरअसल अपने इस थाइलैंड ट्रि‍प की एक तस्वीर दिव्यांका त्रि‍पाठी के पति विवेक दहिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस तस्वीर में विवेक और दिव्यांका रोमांटिक पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. खास बात ये कि विवेक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए खूबसूरत कैप्शन भी दिया है.

B

irthday मनाने थाईलैंड पहुंचीं दिव्यांका त्रिपाठी, शेयर की PHOTOS

विवेक ने कैप्शन में फिल्म ओम शांति‍ ओम के रोमांटिक गाने, 'मैं अगर कहूं...' के लिरिक्स लिखे हैं. विवेक ने लिखा है- मैं अगर कहूं ये दिलकशी है नहीं कहीं ना होगी कभी, तारीफ ये भी तो सच है कुछ भी नहीं, तुमको पाया है तो जैसे खोया हूं....

विवेक के इस पोस्ट के बाद फैन्स इस पावर कपल की तारीफों के पुल बांधते नहीं थक रहे.

टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका ने अपने पति को मारा थप्पड़, लेकिन...

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्यांका इनदिनों ब्रेक पर चल रही हैं. उनके सीरियल ये है मोहब्बतें में उनका सीक्वेंस फिलहाल खत्म हो चुका है. इस सीरियल में दिव्यांका के वापसी करने को लेकर इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि इस सीरि‍यल अब नए अवतार में एंट्री करने वाली हैं. खैर टीवी की दुनिया से ब्रेक लेने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि अब दिव्यांका-विवेक अपने फैन्स को सोशल प्लेटफॉर्म पर एंटरटेन करते नजर आ रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement