गिरते-पड़ते पूरब ने Thapki की मांग में भरा सिंदूर, वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- इसको नासा भेजो

टीवी सीरियल ‘थपकी प्यार की 2’ की शुरुआत कुछ समय पहले ही हुई है. इस सीरियल में वाणी उर्फ थपकी की शादी को पूरब के साथ दिखाया गया है. शादी के बाद के एपिसोड का एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सीन को देखने के बाद यूजर्स काफी फनी रिएक्शन्स दे रहे हैं.

Advertisement
थपकी प्यार की 2 सीरियल में जिज्ञासा सिंह और आकाश आहूजा थपकी प्यार की 2 सीरियल में जिज्ञासा सिंह और आकाश आहूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • थपकी सीरियल का सीन हुआ वायरल
  • यूजर्स बोले- इस एक्टर को नासा भेजो
  • डायरेक्टर से भी ली चुटकी

हमारे देख के टीवी शोज का मुकाबला कोई नहीं कर सकता. जितने बिना लॉजिक वाले और फनी सीन हमारे टीवी सीरियलों में देखने को मिलते हैं, वह आपने कभी ही किसी शो में देखे होंगे. कभी हीरोइन सूटकेस में बंद हो जाती है. तो कभी छिपकली बन जाती है. ऐसे सीन को सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगती. अब टीवी के जाने माने के शो 'थपकी प्यार की 2' का एक सीन इंटरनेट पर लोगों के होश उड़ा रहा है.

Advertisement

टीवी सीरियल ‘थपकी प्यार की 2’ की शुरुआत कुछ समय पहले ही हुई है. इस सीरियल में वाणी उर्फ थपकी की शादी को पूरब के साथ दिखाया गया है. शादी के बाद के एपिसोड का एक सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस सीन को देखने के बाद यूजर्स काफी फनी रिएक्शन्स दे रहे हैं.

सीरियल का सीन देख हंसी से लोटपोट हुए लोग 

एपिसोड के वीडियो क्लिप में कुछ ऐसा है, जिसे देखकर यूजर्स अपनी हंसी और आश्चर्य नहीं रोक पा रहे हैं. वायरल क्लिप में थपकी ड्रेसिंग टेबल के पास खड़ी होती है. उसका पति पूरब आता है और गीले फर्श पर फिसल जाता है. फिर पूरब गिरते-पड़ते थपकी की ओर जाता है. उसकी उंगली पर सिन्दूर लगता है, जिससे वो थपकी की मांग गलती से भर देता है. वीडियो देखकर यूजर्स का कहना है कि ये तो सरासर गपबाजी है और ऐसा कहां ही होता है. 

Advertisement

BB 15: सलमान पर चिल्लाईं तेजस्वी तो गौहर खान को आया गुस्सा, बोलीं-क्यूट होने का मतलब बदतमीजी नहीं होती

यूजर्स ने उड़ाया शो का मजाक

2 मिनट 36 सेकंड के इस मजेदार वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. वीडियो पर यूजर्स बेहद फनी कमेंट तो कर ही रहे हैं, उसके मीम्स भी बना रहे हैं. एक यूजर्स ने लिखा, 'यार इसको नासा भेजो और नासा वालों को बोलो इसे जुपिटर प्लेनेट पर भेजने के लिए. बहुत टैलेंटेड बंदा है. भेजो यार जल्दी भेजो.' एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'इंडिया वालों के पास कहां से आता है ऐसा ड्रामा बनाने का कॉन्फिडेंस?' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'डायरेक्टर साब जब अकल के लड्डू बंट रहे थे तब क्या आप ये सीन डायरेक्ट करने में बिजी थे?'

सीरियल 'थपकी प्यार की 2' में टीवी एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह ने वापसी की है. उनके साथ पूरब के किरदार में आकाश आहूजा हैं. जिज्ञासा के अलावा एक्ट्रेस जया भट्टाचार्या भी दूसरे सीजन के लिए वापस आई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement