थाइज में सूजन और कमर में दर्द के बावजूद Nia Sharma ने किया डांस, शेयर की Reel

निया शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए फैन्स को निया ने बताया है कि उनकी तबीयत इस डांस के दौरान कुछ ठीक नहीं थी.

Advertisement
निया शर्मा निया शर्मा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST
  • निया शर्मा का डांस वीडियो वायरल
  • एक्ट्रेस की तबीयत नहीं है ठीक

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा को किसी परिचय की जरूरत नहीं. टीवी इंडस्ट्री में इन्होंने अपनी खास जगह बनाई है. सालों के अपने करियर में निया शर्मा काफी सक्सेसफुल रही हैं. निया शर्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एक सॉन्ग पर थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो पोस्ट करते हुए फैन्स को निया ने बताया है कि उनकी तबीयत इस डांस के दौरान कुछ ठीक नहीं थी. 

Advertisement

निया ने लिखा यह कैप्शन
निया शर्मा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "थाइज में सूजन आई हुई है. कमर में दर्द है, लेकिन रील तो बनेगी ही बनेगी." वीडियो में निया शर्मा ने पिंक कलर की ब्रा और टाइट्स पहनी हुई है. इसके साथ व्हाइट स्नीकर्स कैरी किए हुए हैं. निया के पीछे दो डांसर्स और नजर आ रहे हैं जो निया की तरह ही डांस स्टेप्स कर रहे हैं. निया शर्मा का यह वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. 

कुछ समय पहले निया ने एक इंटरव्यू में टीवी इंडस्ट्री से अपनी दूरी का कारण बताया था. निया ने कहा कि सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि मेरे पास काम क्यों नहीं आ रहा है. मैं जानबूझकर टीवी से दूर नहीं हूं. इस साल कोई भी प्रोजेक्ट मेरे पास आया और फाइनल नहीं हो पाया है. नहीं जानती कि मेरे पास काम आखिर आ क्यों नहीं रहा है. कोई मुझे अप्रोच नहीं कर रहा है. 

Advertisement

ब्लू ब्रालेट- व्हाइट स्कर्ट में Nia Sharma का सिजलिंग अंदाज, बीच पर दिए किलर पोज

निया शर्मा ने इस बीच कई म्यूजिक वीडियोज किए हैं, जिन्होंने उन्हें व्यस्त रखा है. इसके अलावा निया शर्मा ने हाल ही में नया घर बनवाया है. निया शर्मा कहती हैं कि मुझे जरा सा काम अजीब महसूस कराता है. जब आपके पास काम नहीं होता है तो आप लो महसूस करने लगते हो. ऐसा नहीं कि मेरे पास काम की कमी है, लेकिन जब आप लंबे समय तक घर पर बैठ जाते हो तो यह आपके दिमाग में अजीब तरह से रिएक्ट करता है. आप सोचने लगते हों कि अब आगे क्या? रोज दिन में एक बार यह ख्याल आ ही जाता है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement