नागिन में 5 दिखेगा लव ट्राएंगल, मोहित सहगल जल्द होंगे शो से बाहर!

बता दें कि शो की कहानी धीरज धूपर, हिना खान और मोहित मल्होत्रा से शुरू हुई थी. शो में तीनों की मौत हो जाती है, इसके बाद तीनों का पुर्नजन्म होता है. पुर्नजन्म में शरद मल्होत्रा चील के कैरेक्टर में हैं. वहीं सुरभि और मोहित नागिन और नाग के रोल में हैं.

Advertisement
नागिन 5 स्टारकास्ट नागिन 5 स्टारकास्ट

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:46 PM IST

नागिन 5 की स्टोरीलाइन शरद मल्होत्रा और सुरभि चंदाना की लवस्टोरी पर फोकस हो रही है. शो में चील और नागिन की लव स्टोरी देखने को मिलेगी. सीरियल को फैंस पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर शरद और सुरभि की जोड़ी को फैंस का प्यार मिल रहा है. अब खबरें हैं कि शो में जल्द ही बड़ा ट्विस्ट आने वाले हैं. शो से मोहत सहगल जल्द ही बाहर होने वाले हैं.

Advertisement

मोहित सहगल होंगे शो से बाहर
पिंकविला की खबर के मुताबिक, मोहित सहगल का रोल जल्द ही खत्म होने वाला है. शो में जल्द जय यानी आदिनाग के गलत इरादे सामने आ जाएंगे. वहीं वीर को भी बानी के नागिन होने की सच्चाई पता चल जाएगी.

देखें: आजतक LIVE TV   

इसी के साथ शो में लव ट्राएंगल भी देखने को मिलेगा. मेकर्स शो में नई एक्ट्रेस लाने का प्लान बना रहे हैं. सीरियल की स्टोरी लाइन को बूस्ट करने और एंटरटेनिंग बनाने के लिए मेकर्स हर संभव कोशिश कर रहे हैं.  हालांकि, शो में आने वाले नए ट्विस्ट को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

बता दें कि शो की कहानी धीरज धूपर, हिना खान और मोहित मल्होत्रा से शुरू हुई थी. शो में तीनों की मौत हो जाती है, इसके बाद तीनों का पुर्नजन्म होता है. पुर्नजन्म में शरद मल्होत्रा चील के कैरेक्टर में हैं. वहीं सुरभि और मोहित नागिन और नाग के रोल में हैं. मोहित सहगल शुरुआत में पॉजिटिव रोल में थे. लेकिन बाद में शो की बढ़ती कहानी के साथ उनका किरदरा निगेटिव हो गया. फिलहाल बानी को जय की सच्चाई के बारे में पता नहीं है. वहीं वीर बानी से प्यार करने लगा है. 
 

Advertisement

 


 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement