कपिल के शो पर आए इंडिया के टॉप डांसर्स, रेमो संग सभी की धमाल मस्ती

सोशल मीडिया पर मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में दिख रहा है कि रेमो डिसूजा संग धर्मेश, पुनीत पाठक, सलमान , राहुल शेट्टी जैसे बेहतरीन डांसर आए हैं. कपिल ने सभी के साथ खूब मस्ती की है और काफी टांग भी खीची है.

Advertisement
रेमो डिसूजा रेमो डिसूजा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST

द कपिल शर्मा शो हर हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हो रहा है. कपिल की कॉमेडी से लेकर कृष्णा की पागलपंती तक, फैन्स हर पहलू को काफी पसंद कर रहे हैं. अब शो पर इंडिया के टॉप कोरियोग्राफर्स आने वाले हैं. रेमो डिसूजा संग कई नामी कोरियोग्राफर्स कपिल और उनकी टीम को अपने इशारों पर नांचने वाले हैं.

कपिल के शो पर रेमो डिसूजा

Advertisement

सोशल मीडिया पर मेकर्स की तरफ से एक प्रोमो शेयर किया गया है. प्रोमो में दिख रहा है कि रेमो डिसूजा संग धर्मेश, पुनीत पाठक, सलमान , राहुल शेट्टी जैसे बेहतरीन डांसर आए हैं. कपिल ने सभी के साथ खूब मस्ती की है और काफी टांग भी खीची है. कपिल ने रेमो डिसूजा को लेकर एक जबरदस्त बात भी नोटिस की है. उन्होंने पाया है कि रेमो की फिल्म ABCD में बेजुबान नाम का गाना आया था. फिर ABCD 2 में बेजुबान फिर से रिलीज किया गया और फिर बाद में स्ट्रीट डांसर में बेजुबान कब से. कपिल की ये बात सुन रेमो भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

वैसे प्रोमो में ये भी दिख रहा है कि कपिल की पूरी टीम नोरा फतेही के गाने गर्मी पर डांस करती है. सभी नोरा का सिग्नेचर स्टेप कॉपी करने की कोशिश करते हैं. वो सीन काफी फनी है और ट्रेंड कर गया है. वहीं उस एपिसोड में कपिल को सलमान से भी काफी ज्ञान मिलने वाला है. कपिल कह रहे हैं कि उन्होंने सलमान को अपना गुरु बना लिया है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

अक्षय ने मचाया था धमाल

इस प्रोमो को देख फैन्स का उत्साह काफी ज्यादा बढ़ गया है. वैसे पिछले हफ्ते शो पर जब अक्षय कुमार आए थे, तब काफी धमाल-मस्ती देखने को मिला था. अक्षय ने वहां पर आकर कपिल की ही बैंड बजा दी थी. जो कपिल सभी का मजाक बनाते हैं, अक्षय ने उनकी ही टांग खींच दी थी. उस एपिसोड को काफी पसंद किया गया था. अक्षय अपनी फिल्म लक्ष्मी को प्रमोट करने आए थे.

ये भी पढ़ें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement