बिग बॉस: निक्की पर फिदा जान सानू, क्या सिंगर की मां को पसंद है दोनों का रिश्ता?

रीता ने कहा कि वो अब अपनी फीलिंग्स को लेकर बात करता है और गेम में एक्टिव होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि जान कॉन्फिडेंट और बोल्ड है और उन्हें स्क्रीन पर उसे देखकर अच्छा लगता है.

Advertisement
जान सानू अपनी मां के साथ जान सानू अपनी मां के साथ

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

बिग बॉस 14 में जान कुमार सानू और निक्की तंबोली की बॉन्डिंग काफी चर्चा में बनी हुई है. दोनों के बीच हालांकि लड़ाई झगड़े होते रहे हैं लेकिन बावजूद इसके दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त बिताते हैं और दोनों के बीच कमाल की ट्यूनिंग देखने को मिल रही है. जान अक्सर निक्की को चिढ़ाते नजर आते हैं और अब उनकी मां ने दोनों की दोस्ती के बारे में अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement

जान की मां रीता भट्टाचार्य ने बिग बॉस हाउस में निक्की और जान सानू की इक्वेशन को लेकर कहा कि हो सकता है कि जान निक्की पर फिदा हो, और ऐसा इसलिए है क्योंकि वह अपनी जिंदगी में काफी अलग है. HT के साथ बातचीत में जान ने कहा, "जान युवा है इसलिए हो सकता है कि वह निक्की पर फिदा हो."

उन्होंने कहा कि वह असल जिंदगी में ऐसा नहीं है, लेकिन उन्हें भी बिग बॉस हाउस में उनका ये रूप देखकर अच्छा लग रहा है. वह असल जिंदगी में इससे काफी अलग है. अच्छा है कि जान को घर के भीतर कोई मिल गया है और निक्की को भी. रीता ने कहा कि उन्हें अब जान को देखकर इसलिए भी अच्छा लग रहा है क्योंकि वो अब वोकल है.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

रीता ने कहा कि वो अब अपनी फीलिंग्स को लेकर बात करता है और गेम में एक्टिव होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि जान कॉन्फिडेंट और बोल्ड है और उन्हें स्क्रीन पर उसे देखकर अच्छा लगता है. राहुल वैद्य के द्वारा जान पर किए गए तंज को लेकर उन्होंने कहा कि वो मेरे दोस्त की बिल्डिंग में रहता है और उसे अच्छी तरह पता था कि जान के माता पिता अलग हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement