Advertisement

टीवी

सिद्धार्थ संग शूट में बिजी शहनाज, नाराज पिता बोले- कभी बात नहीं करूंगा

aajtak.in
  • 10 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल इन दिनों चंडीगढ़ में हैं. दोनों यहां अपने नए प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए के लिए गए हैं. सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी एक बार फिर फैंस को साथ देखने को मिलेगी.

  • 2/9

लेकिन चंडीगढ़ में होते हुए भी शहनाज अपने परिवार से मिलने के लिए घर नहीं गईं और  इस बात से उनके पापा संतोख सिंह खुश नहीं हैं. 

  • 3/9

TellyChakkar से बात करते हुए संतोख सिंह ने कहा- 'शहनाज चंडीगढ़ में शूटिंग के लिए आई हैं और वो अपनी फैमिली से मिलने के लिए नहीं आई. जबकि उनके यहां से केवल 2 घंटे की दूरी है.'

Advertisement
  • 4/9

'इसके अलावा उन्होंने कहा कि शहनाज चंडीगढ़ में शूटिंग कर रही हैं इस बात का भी उन्हें मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए पता चला है. उन्होंने खुद से इसके बारे में परिवार को बताया भी नहीं.'
 

  • 5/9

संतोख सिंह ने कहा- 'शहनाज के दादाजी का हाल ही में घुटने का ऑपरेशन हुआ है, लेकिन फिर भी वो उनसे मिलने नहीं आई. अब हमें उसे देखने का मौका कब मिलेगा ये भी नहीं पता है क्योंकि वो यहां शूटिंग के लिए या ऐसे ही कम ही आती हैं.'

  • 6/9

'मेरे पास उसके मैनेजर का नंबर तक नहीं है ताकि में उससे कॉन्टैक्ट कर सकूं. मैं कसम खाता हूं कि अपनी जिंदगी में सना से बात नहीं करूंगा.'

Advertisement
  • 7/9

इसके अलावा उन्होंने कहा, 'हमारे कुछ फैमिली फ्रेंड्स के बच्चे हैं जो शहनाज के साथ फोटोज लेना चाहते थे, लेकिन जब भी मैंने जब भी उससे रिक्वेस्ट की तो उसने मना कर दिया.' 

  • 8/9

'उसने कहा कि वहां बहुत लोग आ जाएंगे और उसके पास इसके लिए समय नहीं है. अगर वो पंजाब में होती हैं तो कम से कम उसे अपने फैंस से मिलना चाहिए.'

  • 9/9

फोटोज- इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement