Advertisement

टीवी

भारती पर भड़के राजू श्रीवास्तव, 'लल्ली तुम्हें टल्ली नहीं होना चाहिए था'

aajtak.in
  • 23 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST
  • 1/9

टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद दोनों को मुंबई के किला कोर्ट ने ड्रग्स केस में न्यायिक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया था. अब दोनों को जमानत दे दी गयी है. 
 

  • 2/9

भारती और हर्ष का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद से ही दोनों को लेकर चर्चा हो रही है. इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स इसे गलत बता रहे हैं तो वहीं कुछ इसके बारे में बात करने से बच रहे हैं. एक इंसान जो लगातार भारती के बारे में बात कर रहा है वो है कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव.
 

  • 3/9

द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के विनर राजू श्रीवास्तव को भले ही आज की जनरेशन ना जानती हो, लेकिन अपने समय में वह काफी चर्चित थे. राजू ने हाल ही में भारती के ड्रग्स लेने वाली बात पर गुस्से जताया था और अब वो भारती का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं. 
 

Advertisement
  • 4/9

राजू श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भारती सिंह का मजाक उड़ाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. अपनी वीडियो में राजू, भारती के लिए कह रहे हैं कि लल्ली टल्ली हो गयी. उसे टल्ली नहीं होना चाहिए था. 
 

  • 5/9

उन्होंने कहा भारती के कोई भी शो देख लो सबमें हाजिर जवाबी है, लेकिन एनसीबी के सवालों के जवाब भारती नहीं दे पा रही है. गरीबी से आई लोगों ने इतना प्यार दिया यह नशा कम था, जो तुमने नशा किया. भारती को अगर परेशानी हो रही थी तो उन्हें योग करना चाहिए था. 
 

  • 6/9

इससे पहले आजतक से बातचीत में राजू श्रीवास्तव ने कहा था- 'मुझे बिल्कुल विश्वास नहीं हो रहा है. मेरे लिए बहुत शॉकिंग है. ये क्या हो रहा है बॉलीवुड के साथ. और कलाकार क्यों इस तरह की हरकतें करते हैं. पहले मुझे लगा था कि हो सकता है किसी ने जांच को भटकाने के लिए भारती और हर्ष का नाम ले लिया होगा. लेकिन अब पता चल रहा है कि उन लोगों ने तो इस बात को स्वीकार कर लिया है. गांजा वगैरह बरामद भी हुआ है.'
 

Advertisement
  • 7/9

राजू ने आगे कहा, 'क्या जरूरत है ये सब लेने की. बिना ड्रग्स के, बिना नशे के क्या कॉमेडी नहीं हो पाती. मैंने भारती के साथ बहुत काम किया है. उसकी शादी में रहा हूं. डांस हो रहा था, कॉमेडी हो रही थी. मेरा इस तरफ ध्यान भी नहीं गया. कैसे ये लोग इतनी कॉमेडी कर रहे हैं, इतना डांस कर रहे हैं. हमें तो लगा था कि शादी के जोश में रात-रात भर डांस कर रहे हैं. एनर्जी आ रही है. लेकिन अब पता चल रहा है कि इस तरह की हरकतें होती थीं.' 
 

  • 8/9

बता दें कि भारती सिंह और हर्ष लिम्बचिया के अंधेरी स्थित घर और ऑफिस पर एनसीबी ने छापा मारा था, जहां से गांजा बरामद हुआ था. इसके बाद इस जोड़ी को एनसीबी के दफ्तर बुलाया गया. दोनों से पूछताछ हुई, जिसमें माना जाता है कि दोनों ने ड्रग्स लेने की बात कुबूल की थी. इसके बाद भारती और उनके कुछ देर बाद हर्ष को गिरफ्तार किया गया था.
 

  • 9/9

गिरफ्तारी के बाद दोनों को मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट से एनसीबी ने दोनों की न्यायिक हिरासत की मांग की. कोर्ट ने दोनों को 4 दिसम्बर तक हिरासत में रखने का फैसला सुनाया था. हालांकि सोमवार को हुई सुनवाई में दोनों को जमानत मिल गयी है.
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement