Advertisement

टीवी

ट्रेडिशनल गेटअप में निया शर्मा का ग्लैमरस अंदाज, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 01 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 5:33 PM IST
  • 1/8

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा अपनी ग्लैमरस अंदाज के लिए बेहद पॉपुलर हैं. एक समय में वे दुनिया की टॉप-सेक्सी महिलाओं की गिनती में शामिल हो चुकी हैं. अब हाल ही में निया ने ट्रेड‍िशनल लुक में अपनी खूबसूरती और ग्लैमर का जलवा बिखेरा है. उन्होंने इंस्टाग्राम और ट्व‍िटर पर अपनी ये तस्वीरें साझा की है. 
 

  • 2/8

ब्लू हेवी लहंगे में निया शर्मा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने हेवी वर्क वाला ब्लू लहंगा पहना है जिसमें वे अपना फिगर भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. इस लहंगे के साथ उन्होंने हेवी चोकर नेकलेस पहना है.

  • 3/8

उन्होंने अपने आई मेकअप को कपड़ों के कलर से मैच करते हुए अलग लुक दिया है. निया ने आंखों पर ब्लू आई शैडो हाईलाइट किया है, साथ ही मैट लिपस्ट‍िक लगाई हुई है. 

Advertisement
  • 4/8

उन्होंने तीन अलग-अलग पोज में अपनी फोटोज शेयर की हैं. इनमें निया ने सेंसुअस एक्सप्रेशन में भी पोज दिए हैं. ये तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. 

  • 5/8

निया ने इससे पहले भी ट्रेड‍िशनल लुक में अपने गॉर्ज‍ियस फोटोज शेयर किए थे. इनमें वे ऑफ व्हाइट कलर का हेवी लहंगा पहने नजर आईं थी. इस बीड वर्क वाले लहंगे में भी निया कमाल की लग रही हैं. 

  • 6/8

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट की ये फोटोज साझा की थी. उनकी इन फोटोज पर फैंस का बेशुमार प्यार देखने को मिल रहा है. हर तरफ से उनके तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/8

निया शर्मा अपने बोल्ड अंदाज के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर हैं. उन्होंने पिछले दिनों ब्लैक बिकिनी में अपनी बेहद ग्लैमरस फोटोज साझा की थी. इन फोटोज के लिए निया खूब सुर्ख‍ियों में भी रहीं. 

  • 8/8

निया को पिछली बार सीरियल नागिन में देखा गया था. वे जमाई राजा सीरियल के लिए सबसे ज्सादा मशहूर हैं. फिलहाल, वे 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में प्रेरणा का किरदार निभा रही हैं. 

Photo: @niasharma90_official & amitkhannaphotography_official 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement