Advertisement

टीवी

करण कुंद्रा ने ब्रेकअप के आरोपों को झुठलाया, अनुषा बोलीं- मैं ईमानदार हूं

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 18 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • 1/7

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने कपल्स में से एक हुआ करते थे. हालांकि साल 2020 में दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अनुषा ने एक लम्बी पोस्ट में खुलासा किया था कि करण ने उन्हें धोखा दिया था. ऐसे में लंबे समय से इस मामले पर चुप्पी साधे हुए करण कुंद्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी. करण के इंटरव्यू के एक दिन बाद ही अनुषा ने सोशल मीडिया पर ईमानदारी और झूठ के बारे में पोस्ट शेयर किए हैं. 
 

  • 2/7

अनुषा दांडेकर ने इंस्टाग्राम पर एक के बाद एक कई पोस्ट शेयर किए. एक पोस्ट में लिखा है, ''जो लोग आपके ऊपर सच बोलने के लिए गुस्सा कर रहे हैं, वह वो लोग हैं जो खुद झूठ की जिंदगी जी रहे हैं.'' एक अन्य पोस्ट में लिखा है, ''यह बात बहुत दुखद है कि कैसे लोग अपने ही झूठ को सच मानकर जीने लगते हैं.'' 
 

  • 3/7

इस पोस्ट के कैप्शन में फैंस को गुड मॉर्निंग विश करते हुए अनुषा ने खुद को ईमानदार बताया. अनुषा ने लिखा, ''मैं सुबह ऐसे ही उठी थी. और मैं भले ही बहुत सी चीजें नहीं हूं लेकिन एक चीज जो मैं हूं वो है ईमानदार. हैप्पी हैप्पी संडे. #tellyourtruth.''
 

Advertisement
  • 4/7

बता दें कि करण कुंद्रा ने इंटरव्यू में अपने ब्रेकअप को लेकर कहा कि वह कीचड़ उछालने के खेल में भागीदारी नहीं चाहते हैं, क्योंकि वह अपने रिश्तों की कद्र करते हैं. उन्होंने अनुषा के चीटिंग के आरोपों पर भी बात की. करण ने कहा, ''कभी कभी जब मैं उन्हें सुनता हूं तो मुझे हंसी आ जाती है. मुझे समझ नहीं आता कि ऐसा क्या है जो एक इंसान को दूसरे से इतनी नफरत करवा सकता है.''
 

  • 5/7

करण कुंद्रा आगे कहते हैं, ''हमने साढ़े तीन सालों तक बहुत अच्छा रिश्ता निभाया है. मैंने अनुषा से बहुत कुछ सीखा है. और मैं उनकी और उनके परिवार की बहुत इज्जत करता हूं. लेकिन जब मैं अपने करियर में आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा हूं तो मेरे खिलाफ इस तरह के आरोप क्यों लगाए जा रहे हैं? क्यों जिन लोगों के साथ मैं पहले रिश्ते में था, उन्होंने कभी मुझपर इतने गंभीर आरोप नहीं लगाए?
 

  • 6/7

मालूम हो कि अनुषा दांडेकर ने फरवरी 2021 में एक लम्बी पोस्ट से अपने रिश्ते के खत्म होने का सच सभी के सामने रखा था. उन्होंने लिखा था, ''मैंने भी खुद को और अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट को खो दिया था. मुझपर चीट किया गया और मुझसे झूठ बोला गया. मैंने माफी आने का इंतजार किया जो कभी नहीं आई. मैंने सीखा कि असल में मुझे खुद से माफी मांगने और खुद को माफ करने की जरूरत है. अब मैं आगे बढ़ गई हूं, बढ़ रही हूं और बढ़ती रहूंगी और सकारात्मकता पर ध्यान देती रहूंगी.''
 

Advertisement
  • 7/7

अब अनुषा दांडेकर, जेसन शाह को डेट कर रही हैं. इस बात की पुष्टि जैसन ने खुद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर की थी. वहीं करण से यह सवाल किया गया कि क्या आप जीवन में आगे बढ़ गए हैं तो इसपर करण कहते हैं, ‘मैं सिंगल हूं. मुझे नहीं लगता है कि, मैं मूव ऑन कर पाया हूं लेकिन मुझे खुशी है कि मैं अपने परिवार के करीब आ गया हूं.''
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement