वायरल हुई ऐश्वर्या-आमिर खान के बच्चों की तस्वीर, न‍िभाया राम-सीता का रोल

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का नाम फेमस स्टार किड्स की ल‍िस्ट में शामिल है. हाल ही में आराध्या की तस्वीर आमिर खान के ल‍िट‍िल चैम्प आजाद के संग वायरल हो रही है.

Advertisement
आराध्या संग ऐश्वर्या राय बच्चन आराध्या संग ऐश्वर्या राय बच्चन

ऋचा मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:55 PM IST

ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का नाम फेमस स्टार किड्स की ल‍िस्ट में शामिल है. हाल ही में आराध्या की तस्वीर आमिर खान के ल‍िट‍िल चैम्प आजाद के संग वायरल हो रही है. दरअसल ये तस्वीर है आराध्या और आजाद के स्कूल में हुए एक प्रोग्राम की हैं. जहां दोनों ने एक प्ले में सीता-राम का किरदार न‍िभाया था.

Advertisement

बॉलीवुड लाइफ की र‍िपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय-अभ‍िषेक बच्चन की बेटी आराध्या और आमिर खान का बेटा आजाद खान धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं. वहां बीते द‍िनों दशहरा के त्योहार पर एक इवेंट रखा गया था. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने कई नाटक पर परफॉर्म किया. एक नाटक में आराध्या और आजाद ने भी सीता और राम का किरदार न‍िभाया. फैन क्लब से जारी हुई तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रही हैं. दोनों बच्चे इन तस्वीरों में ट्रेड‍िशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

सोशल मीड‍िया पर आराध्या और आजाद का एक प्रैक्ट‍िस वीडियो भी वायरल हो रहा है. इसमें वो नाटक के पहले र‍िहर्सल करते नजर आ रहे हैं. बता दें आराध्या और आजाद बॉलीवुड के पॉपुलर स्टर किड्स में से एक हैं. दोनों की तस्वीरें अक्सर फैन क्लब में छाई रहती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement