अगर आपने आज की बॉलीवुड की खबरें मिस कर दी हैं, तो यहां जानिए दिन भर की 5 टॉप खबरें...
इस मामले में कपिल शर्मा ने सलमान को छोड़ा पीछे, बने साइबर वर्ल्ड की सबसे चर्चित हस्ती
सेफ्टी सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनी मैकफी ने हाल ही में एक अजीब सर्वे किया जिसके मुताबिक साइबर वर्ल्ड में कौन से सेलेब्स सबसे सर्च किए गए इसकी लिस्ट जारी की गई है. साल की शुरुआत से ही विवादों में रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा साल 2017 में ऑनलाइन सर्च में सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाली हस्तियों की सूची में टॉप पर रहे. वहीं इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बॉलीवुड स्टार सलमान खान का नाम रहा.
Trolling पर मसाबा बोलीं- 10 साल की उम्र से मुझे नाजायज कहा जा रहा है, चेतन भगत ने किया सपोर्ट
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली एनसीआर में पटाखों की ब्रिकी पर प्रतिबंध लगाए जाने का समर्थन किया है. लेकिन उन्हें अपनी ये राय जाहिर करना उस समय भारी पड़ गया, जब सोशल मीडिया पर उनकी ट्रोलिंग शुरू हो गई. उधर, ख्यात राइटर चेतन भगत ने मसाबा का समर्थन किया है, जबकि वे पटाखों पर बैन के विरोध में हैं.
इस एक्ट्रेस ने 'कास्टिंग काउच' पर हीरोइनों को ही घेरा, फिर दी सफाई
कास्टिंग काउच और शारीरिक शोषण जैसे शब्द भारतीय फिल्म इंडस्ट्री से लंबे समय से जुड़े हैं. बहुत से सिलेब्रिटीज ने सामने आकर इस डरावने अनुभव को शेयर भी किया है. हालांकि 'हेट स्टोरी' की एक्ट्रेस भैरवी गोस्वामी ने ट्वीट कर उन एक्ट्रेसेज को आड़ें हाथों लिया है, जो पहले काम के लिए प्रोड्यूसर्स के साथ संबंध बनाती हैं और बाद में कहती हैं कि उनका शोषण हुआ है.
तैमूर की वायरल फोटोज के पीछे है किसका हाथ? नहीं मिलता क्रेडिट
बॉलीवुड में इस समय सबसे क्यूट सेलिब्रेटी किड की लिस्ट में तैमूर अली खान का नाम सबसे ऊपर है. तैमूर की कई फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं. जब भी तैमूर कैमरे के सामने आता है नेट पर फैंस उसकी फोटोज देखकर खुश हुए बिना रह नहीं पाते. कैमरा फ्रीक तैमूर कर कई क्यूट फोटोज के पीछे मीडिया का नहीं बल्कि उनके फूफा जी की नजरों का कमाल है.
कास्टिंग काउच में फंसा था ये टीवी एक्टर, 18 साल छोटी उम्र की लड़की से की थी शादी
11 अक्टूबर को 47 साल के हो गए टीवी एक्टर अमन वर्मा बड़े और छोटे पर्दे के चर्चित चेहरे हैं. एक लंबा समय ग्लैमर की दुनिया में बिता चुके अमन का करियर उस समय दांव पर लग गया था जब वो कास्टिंग काउच के आरोप में फंसे थे. शायद उनके लाइफ का यही विवाद उन्हें बिग बॉस का हिस्सा बनाने में भी सफल रहा था. अमन की प्रोफेशनल लाइफ ही नहीं पर्सनल लाइफ भी खबरों का हिस्सा बनी.
स्वाति पांडे