सलमान खान का नया प्लान, फ्री में देखें थ‍िएटर में फिल्म

सलमान खान जहां एक ओर अपनी फिल्म रेस 3 में बिजी हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी नजर अपने बिजनेस वेंचर पर भी बनी है. वे अपनी कंपनी बीइंग ह्यूमन के जरिए एक नेक काम करने जा रहे हैं.

Advertisement
सलमान खान सलमान खान

महेन्द्र गुप्ता

  • नई दिल्ली ,
  • 09 जून 2018,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

सलमान खान जहां एक ओर अपनी फिल्म रेस 3 में बिजी हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी नजर अपने बिजनेस वेंचर पर भी बनी है. वे अपनी कंपनी बीइंग ह्यूमन के जरिए एक नेक काम करने जा रहे हैं.

सलमान का नया बिजनेस प्लान तैयार है. इसके जरिए वे बहुत गरीब लोगों को फ्री में थ‍िएटर में सिनेमा देखने की सहूलियत देंगे. इस थ‍िएटर का नाम होगा सलमान टॉकीज.  इन थिएटर्स से लिए गए टिकट पर टैक्स नहीं देना होगा.

Advertisement

सलमान के दबंग टूर के लिए कटरीना को मिल रहे करोड़ों, जैकलीन को छोड़ा पीछे

यदि आप टिकट का पूरा पैसे देने में समर्थ नहीं हैं तो आपको इसमें सब्सिडी भी दी जाएगी. इसकी शुरुआत जल्द होगी. सलमान ने ये काम इसलिए शुरु किया है क्योंकि वे उन लोगों को एंटरटेनमेंट से दूर नहीं होने देना चाहते है जो टिकट खरीदकर फिल्म नहीं देख पाते है. बताया जा रहा है कि सलमान इस प्रोजेक्ट पर दो साल से काम कर रहे हैं.

परिवार संग सलमान से मिले डब्बू अंकल, टि्वटर पर जाहिर की खुशी

सलमान खान जल्द एक और काम में बिजी होने वाले हैं. उनका दबंग टूर जल्द शुरू होगा. इस टूर में कटरीना कैफ और जैकलीन फर्नांडीस परफॉर्म करने वाली हैं. खबरों की मानें तो इन दोनों एक्ट्रेसेज में से इस टूर के ज्यादा फीस कटरीना को मिल रहा है.

Advertisement

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर के लिए कटरीना को 12 करोड़ रुपये मिलेंगे. कटरीना, जैकलीन के अलावा डेजी शाह और सोनाक्षी सिन्हा भी इस टूर के लिए अमेरिका जाएंगे. यह टूर दो हफ्ते का होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement