Bhojpuri Song: रिलीज होते ही Pawan Singh का 'दुगो रखले बानी' गाना वायरल, देखें वीडियो

Bhojpuri Hit Song (PAWAN SINGH Song): भोजपुरी हिट मशीन पवन सिंह के नए गाने ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. गाने के बोल हैं 'दुगो रखले बानी' (Dugo Rakhale Bani).

Advertisement
Bhojpuri Hit Song (PAWAN SINGH, Dugo Rakhale Bani Song) Bhojpuri Hit Song (PAWAN SINGH, Dugo Rakhale Bani Song)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 12:51 PM IST

भोजपुरी हिट मशीन पवन सिंह के नए गाने ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. गाने के बोल हैं 'दुगो रखले बानी' (Dugo Rakhale Bani). इस गाने को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और भोजपुरी सिंगर प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है.

गाने को प्रकाश बारूद ने लिखा है और छोटे बाबा ने इसमें संगीत दिया है. पवन सिंह का यह गाना सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने के 3 दिन के अंदर यू-ट्यूब पर इस गाने को 25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement

हालांकि, इस गाने का ऑडियो वर्जन ही अभी रिलीज किया गया है. संभवत: कुछ दिनों में इस गाने का वीडियो वर्जन भी देखने को मिलेगा. लेकिन ऑडियो वर्जन को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

देखिए पवन सिंह का यह गाना...

पवन सिंह वर्तमान में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े चेहरों में से एक हैं. उन्होंने सैकड़ों हिट गाने और फिल्में दी हैं. उनके कई गानों को यू-ट्यूब पर 50 करोड़ बार देखा जा चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement