दीपिका ने दी प्रियंका को मात, चुनी गईं Sexiest एशियन वुमन

इस साल दीपिका पादुकोण को एशिया की Sexiest एशियन वूमन चुना गया है. जबकि पिछले 4 साल से ये खिताब प्रियंका चोपड़ा के नाम था... 

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण

मेधा चावला

  • नई दिल्‍ली,
  • 08 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

दीपिका पादुकोण ने आखिरकार प्रियंका चोपड़ा के हाथ से Sexiest वूमन का खिताब छीन ही लिया. अब वे एशिया की नई Sexiest वूमन बन गई हैं.

तो क्‍या यही होगा 'पद्मावती' में दीपिका का लुक...

दीपिका ने यह खिताब पहली बार जीता है. इस जीत पर दीपिका बेहद उत्‍साहित हैं. उन्‍होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं. पर हर किसी के लिए सेक्‍सी का अर्थ अलग-अलग होता है. मैं इसे फिजिकल नहीं मानती. मैं मानती हूं कि आप जैसे हैं वैसा ही रहना चाहिए. कॉन्‍फीडेंस में रहना ही सेक्‍सी होना है.'

Advertisement

'XXX' का ट्रेलर और पोस्टर रिलीज, दिखा दीपिका का बेहतरीन अंदाज

बता दें कि इस लिस्‍ट को यूके आधारित अखबार इस्‍टर्न आई ने बनाया है. इस लिस्‍ट में प्रियंका दूसरे स्‍थान में हैं. इस बार आलिया भट्ट को भी लिस्‍ट में जगह मिली है. वे लिस्‍ट में 5वें स्‍थान पर हैं. साथ ही कैटरीना कैफ 7वें स्‍थान पर और सोनम कपूर 8वें स्‍थान पर हैं.

दीपिका और होमी के इस वीडियो ने मचाया इंटरनेट पर धमाल

गौरतलब है कि दीपिका पिछले काफी समय से हॉलीवुड XXX: Return Of Xander Cage को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्‍म में वे विन डीजल के अपोजिट दिखाई देंगीं. एक्‍शन-एडवेंचर ये फिल्‍म 2017 जनवरी में रिलीज होगी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement