क्या हिना खान को फॉलो कर बिग बॉस 13 में बहुएं बनेंगी बेब्स, किसका चलेगा जादू?

बिग बॉस के घर में हर साल टीवी इंडस्ट्री की 'संस्कारी बहुएं' एंट्री करती हैं. इनमें  हिना खान, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़, जूही परमार, श्वेता तिवारी का नाम शामिल है. बिग बॉस के घर में संस्कारी बहुंओं का टैग लेकर एंट्री करने वाली इन एक्ट्रेसेस ने ना सिर्फ लोगों को अपनी रीयल पर्सनैलिटी का दीवाना बनाया, बल्कि कुछ एक्ट्रेसेस ने शो के विनर का खिताब भी अपने नाम किया.

Advertisement
रश्मि देसाई और देवोलीना रश्मि देसाई और देवोलीना

aajtak.in

  • ,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

बिग बॉस के घर में हर साल टीवी इंडस्ट्री की 'संस्कारी बहुएं' एंट्री करती हैं. इनमें  हिना खान, शिल्पा शिंदे, दीपिका कक्कड़, जूही परमार, श्वेता तिवारी का नाम शामिल है. बिग बॉस के घर में संस्कारी बहुंओं का टैग लेकर एंट्री करने वाली इन एक्ट्रेसेस ने ना सिर्फ लोगों को अपनी रीयल पर्सनैलिटी का दीवाना बनाया, बल्कि कुछ एक्ट्रेसेस ने शो के विनर का खिताब भी अपने नाम किया.

Advertisement

हर बार की तरह बिग बॉस 13 में भी टीवी की कई बहुएं दिखाई दे रही हैं. इनमें देवोलीना भट्टाचार्जी, दलजीत कौर, रश्मि देसाई का नाम शामिल है. बता दें कि प्रीमियर एपिसोड में देवोलीना ने कहा था कि वो शो में बहु से बेब्स बनने आई हैं. देवोलीना के इस दावे के बाद बिग बॉस फैन्स ये उम्मीद कर रहे थे कि हिना खान की तरह देवोलीना और घर में बहुओं की इमेज लेकर एंट्री करने वाली एक्ट्रेसेस का अलग रूप देखने को मिलेगा.

ग्लैमरस लुक्स और बोल्ड अंदाज गायब

लेकिन टीवी की बहुएं शो में बहुओं के रूप में ही नजर आ रही हैं, फैन्स को बहुओं की ग्लैमरस लुक्स और बोल्ड अंदाज देखने को नहीं मिला हैं. हाल ही में वीकेंड के वार एपिसोड में शो में गेस्ट के तौर पर आईं हिना खान ने घर की फीमेल कंटेस्टेंट्स को सलाह दी थी कि वो अपनी बहुओं वाली इमेज का प्रेशर लेकर ना रहें. अगर उन्हें कुछ लगता है तो अपनी राय सामने जरूर रखें. कौन क्या सोचेगा इसकी फिक्र ना करें.

Advertisement

सलमान ने दी ये खास सलाह

वहीं सलमान खान ने भी कुछ फीमेल कंटेस्टेंट्स को सलाह देते हुए कहा था कि उन्हें शो में देखकर ऐसा लगा रहा है कि वो घर में पिकनिक मनाने आई हैं. शो में ज्यादा से ज्यादा इनवोल्व होने की कोशिश करें.  हालांकि सलमान खान की सलाह के बाद कंटेस्टेंट्स ने घर में हो रही चीजों को लेकर अपनी राय रखनी शुरू तो कर दी है. लेकिन अभी टीवी की कोई भी बहु शो में बेब्स बनकर पूरी तरह से नहीं ऊभरी है.

हिना, श‍िल्पा रही हैं फैंस की फेवरेट

वहीं बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं टीवी की बहुओं की बात करें तो शो में अभी तक ज्यादातर टीवी एक्ट्रेसेस ने अपनी रियल पर्सनैलिटी से कई दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. शो में हिना खान की लुक्स को काफी पसंद किया गया था. हिना खान को फैन्स ने स्टाइल आइकॉन का टैग दिया था. वहीं शिल्पा शिंदे के हाजिर जवाब फैन्स को खूब भाया था. दीपिका कक्कड़ की रियल साइड को फैन्स ने खूब पसंद किया और उन्हें शो का विनर भी बनाया. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि आने वाले एपिसोड्स में टीवी की बहुओं का  कौन सा रूप देखने को मिलेगा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement