Advertisement

मनोरंजन

टाइगर जिंदा है की ऐसे शूटिंग कर रहे हैं सलमान-कटरीना, नई फोटो VIRAL

aajtak.in
  • 22 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST
  • 1/10

सलमान खान और कटरीना कैफ इन दिनों अबू धाबी में टाइगर जिंदा है की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसकी शूटिंग से जुड़ी कई तस्वीरें काफी दिनों से सोशल मीडिया में छाई हुई हैं. हाल ही में ब्रेकअप के बाद बॉलीवुड की इस कमबैक जोड़ी की फिल्म के सेट से एक खास तस्वीर वायरल हो रही है.

  • 2/10

इसी तस्वीर को देख लीजिए. इसमें अपने टाइगर अवतार में सलमान अपना फोन चेक करते नजर आ रहे हैं, वहीं कटरीना शीशा देखकर अपना हिजाब ठीक कर रही हैं.

  • 3/10

यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन में बन रही यह फिल्म अली अब्बास जफर निर्देशित कर रहे हैं. इसमें पांच साल बाद कैटरीना और सलमान साथ नजर आएंगे. इससे पहले दोनों टाइगर जिंदा है के प्रीक्वल-एक था टाइगर में दिखे थे. इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था.

Advertisement
  • 4/10

वैसे सलमान की मानें, तो वो कई इंटरव्यूज में ये कहते सुने गए हैं कि टाइगर जिंदा है में कई ऐसे सीन दिखाई देंगे, जो भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं दिखाए गए.

  • 5/10

कटरीना ने अपने इंस्टा अकाउंट पर इस फोटो शेयर करते हुए लिखा कि नो कैप्शन नीडेड. इस फोटो की खास बात ये है कि कटरीना इसमें मुस्कुरा रही हैं और सलमान की तरफ इशारा कर रही हैं. वहीं सलमान अपने हाथ से अपना चेहरा छुपा रहे हैं. अब सोचने वाली बात है कि कटरीना ने ऐसा क्या कह दिया कि सलमान शरमा गए?

  • 6/10

सबसे पहले फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बाज जफर ने ट्विटर पर सलमान की फिल्म से से पहली तस्वीर शेयर की थी.

Advertisement
  • 7/10

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में कटरीना और सलमान की जोड़ी इस फिल्म की प्रीक्वल एक था टाइगर की केमिस्ट्री याद दिला रही है.

  • 8/10

कटरीना ने इंस्टाग्राम पर इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया था कि फिल्म में ये उनके क्यूट को स्टार हैं. कटरीना ने इस चाइल्ड एक्टर के बारे में ये भी लिखा कि उन्हें कोई उनसे भी ज्यादा बोलने वाला मिल गया है.

  • 9/10

सलमान कटरीना स्टारर ये फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.

Advertisement
  • 10/10

वैसे इन दोनों के फैन तो यही चाहेंगे कि फिल्म की शूटिंग के दौरान ही नहीं, फिल्म की रिलीज के बाद भी दोनों का प्यार यूं ही बना रहे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement