Advertisement

मनोरंजन

सुशांत केस में रिया का परिवार भी आरोपों के घेरे में, जानें फैमिली में है कौन-कौन

aajtak.in
  • 03 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST
  • 1/10

सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर एक्टर के पिता केके सिंह ने केस दर्ज किया है. रिया पर आरोप लगे हैं कि उनकी वजह से सुशांत की मौतहुई है. इसके अलावा एक्ट्रेस पर और भी कई इल्जाम लगाए गए हैं. वे सोशल मीड‍िया पर भी फैंस के निशाने पर हैं. रिया खुद एक आर्मी पर‍िवार से आती हैं लेक‍िन उपके फैमिली के बारे में कम ही लोगों को पता है. आइए जानते हैं कौन-कौन और क्या करते हैं रिया चक्रवर्ती के फेमिली मेंबर्स.

  • 2/10

रिया का जन्म 1 जुलाई को बैंगलुरू में एक बंगाली पर‍िवार में हुआ था. उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती एक आर्मी अफसर रह चुके हैं.

  • 3/10

रिया अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम ही बोलती हैं. उनके सोशल मीड‍िया अकाउंट पर भी एक्ट्रेस के पर‍िवार के बारे में गिनी चुनी तस्वीरें मौजूद हैं.

Advertisement
  • 4/10

लगभग तीन साल पहले मदर्स डे पर रिया ने एक फैमिली कोलाज शेयर की थी. इसमें वे अपनी मां के साथ बचपन की यादों को ताजा करती नजर आईं.

  • 5/10

रिया अपने छोटे भाई शौविक के काफी क्लोज हैं. सिबलिंग बॉन्ड की बात करें तो रिया और शौविक भाई-बहन ही नहीं बल्क‍ि एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड्स भी हैं.

  • 6/10

उन्होंने शौविक के साथ ही अपनी ज्यादातर तस्वीरें साझा की है. शौविक भी रिया को हमेशा सपोर्ट करते नजर आए हैं.

Advertisement
  • 7/10

रिया के बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शौविक ने भी अपना दुख जाहिर किया था. उन्होंने एक पोस्ट के जर‍िए बताया था क‍ि सुशांत उनके लिए बड़े भाई जैसे थे.

  • 8/10

शौविक ने ये भी लिखा था- 'आप मेरी जिंदगी की प्रेरणा थे. बुद्ध‍ि का प्रतीक, काश मैं न्यूटन के लॉ को बदल सकता और आपको वापस जमीन पर ला सकता.'

  • 9/10

वहीं सुशांत संग रिलेशन‍श‍िप पर रिया ने कभी पब्ल‍िकली स्टेटमेंअ नहीं दिया है. हालांकि उनके रिलेशन के बारे में सब जानते थे लेक‍िन वे इसे पर्सनल रखना ही पसंद करती थीं. सुशांत की मौत के बाद पुलिस द्वारा पूछताछ में उन्होंने एक्टर के साथ लिव-इन में होने की बात कुबूल की.

Advertisement
  • 10/10

फिलहाल, रिया ने अपने ऊपर लगे आरोपों को झूठा बताया है और सुप्रीम कोर्ट से केस को रीलोकेअ करने की सिफारिश की है. रिया का कहना है कि पटना में केस की निष्पक्ष जांच नहीं होगी इसल‍िए केस को श‍िफ्ट किया जाए.

Photos: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement