Advertisement

मनोरंजन

6 साल की उम्र में रश्मि संग छेड़छाड़, बस में हुई गलत ढंग से छूने की कोशिश

aajtak.in
  • 04 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST
  • 1/10

टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई बिग बॉस से निकलने के बाद मीडिया पर दिए इंटरव्यूज में अपनी जिंदगी के कई राज खोल रही हैं. असफल शादी हो, अरहान की बेवफाई हो या बचपन में छेड़छाड़, रश्मि देसाई की अभी तक की जिंदगी आसान नहीं रही है.

  • 2/10

एक इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने अपने बचपन के शॉकिंग वाकये का खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि जब वे 6 साल की थीं तब एक शख्स ने बस में उनके साथ छेड़छाड़ की थी.

  • 3/10

रश्मि देसाई ने कहा- एक बार बस में जब बैठने की जगह नहीं मिली तो मैं खड़ी थी. तब एक मिडिल एज के शख्स ने मुझे गलत तरीकके से छूने की कोशिश की थी.

Advertisement
  • 4/10

तब मैं 6 या 7 साल की थी. घर जाने के बाद मैंने इस घटना के बारे में अपनी मां को बताया. इसके बाद आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने मुझे कहा कि मैं आगे से बस से नहीं बल्कि रिक्शा से ट्रैवल करूं. ताकि में सुरक्षित आ जा सकूं.

  • 5/10

इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद रश्मि को कास्टिंग काउच भी झेलना पड़ा था. इस वाकये को बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा-  उसका नाम सूरज था. उसने मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. एक दिन उसने मुझे ऑडिशन के लिए बुलाया और मैं बहुत एक्साइटेड थी. मैं वहां पहुंच गई और वहां उसके अलावा कोई नहीं था. कोई कैमरा भी नहीं था.

  • 6/10

''उसने मेरी ड्रिंक में कुछ मिलाने की और मुझे बेहोश करने की पूरी कोशिश की. मैं बोलती रही मुझे नहीं चाहिए ड्रिंक. कैसे भी करके मैं ढाई घंटे में वहां से निकलने में कामयाब रही और मैंने अपनी मां को सबकुछ बताया. अगले दिन हम उससे मिलने गए और इस बार मेरी मां ने उसे थप्पड़ मारा.''

Advertisement
  • 7/10

रश्मि देसाई ने बताया कि उनका बचपन गरीबी में बीता था. तब पढ़ाई भी काफी मुश्किल समझी जाती थी. लेकिन मेरी मां ने मुझे बेस्ट एजुकेशन दी.

  • 8/10

एक्ट्रेस ने कहा- बचपन में काफी सारी ऐसी घटनाएं हुईं जिनकी वजह से मैं थोड़ी रूड हुई. हमारे घर में आर्थिक तंगी थी. कभी तो ऐसा था कि लोग फेस्टिवल सेलिब्रेट करते थे लेकिन हमारे घर में खाने को नहीं होता था.

  • 9/10

परिवार की जिम्मेदारियों के चलते रश्मि ने 16 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था. उनके मुताबिक, उनकी मां जो भी कमाती थीं उससे घर चलना मुश्किल होता था.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement