Advertisement

मनोरंजन

गोवा में सात जन्मों के बंधन में बंधे युवी-हेजल, देखें Beach Wedding की तस्वीरें

aajtak.in
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST
  • 1/9

क्रिकेटर युवराज सिंह और अदाकारा हेजल कीच ने हिंदू रीति-रिवाज से गोवा में सात फेरे लिए. इससे पहले दोनों चंडीगढ़ के पास फतेहगढ़ साहिब में आनंद कारज से शादी कर चुके हैं.  युवी-हेजल की इस डेस्टि‍नेशन वेडिंग के लिए दोनों की  फैमिली और क्लोज फ्रेंड शामिल हुए.

यहां देखें इस सेलिब्रिटी वेडिंग की खास तस्वीरें...

  • 2/9

1. फेरों से पहले चल रहे रीति-रिवाज और पूजा को पूरा करते युवराज सिंह.

  • 3/9

2. फेरों के लिए तैयार होती हेजल कीच. रेड बनारसी साड़ी और हेवी गोल्ड ज्वैलरी के साथ पूरे ट्रेडिशनल अवतार में दिखीं.

Advertisement
  • 4/9

3. बीच वेडिंग हेजल की पसंद थी और यहीं पर ये दोनों सात जन्मों के साथी बन गए.

  • 5/9

4. क्रिकेटर रोहित शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ इस शादी में पहुंचे.

  • 6/9

5. कपल डांस करते न्यूली वेड युवराज और हेजल.

Advertisement
  • 7/9

6. फेरों के बाद शाम की पार्टी में केक कटिंग करते युवराज सिंह और हेजल कीच.

  • 8/9

7. क्रिकेटर और युवराज के बेस्ट बडी विराट कोहली भी अपनी पार्टनर बॉलीवुड अदाकारा अनुष्का शर्मा के साथ पहुंचे.

  • 9/9

8. युवराज सिंह फेरों से पहले अपनी मां शबनम और दोस्त के साथ.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement