Advertisement

मनोरंजन

साउथ ब्यूटी नयनतारा Happy Birthday

aajtak.in
  • 18 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • 1/13

साउथ इंडियन फिल्म एक्ट्रेस नयनतारा का आज जन्मदिन है. नयनतारा का जन्म बंगलुरू में एक मलियाली क्रिश्चियन परिवार में हुआ. उनके पिता एयर फोर्स में अफसर र‍हे. इसके चलते उन्होंने देश के कई हिस्सों में वक्त बिताया.

  • 2/13

नयनतारा ने अपनी स्कूलिंग चेन्नई, दिल्ली, जमनानगर और गुजरात में पूरी की.

  • 3/13

कॉलेज में पढ़ाई के दिनों में नयनतारा मॉडलिंग भी किया करती थीं. 2003 में डायरेक्टर सतयन अंथिकड़ ने उन्हें अपनी मलयालम फिल्म 'मनास्सीनाकरे' में ब्रेक दिया. इस फिल्म के जरिए नयनतारा ने मलायालम सिनेमा में कदम रखा.

Advertisement
  • 4/13

2005 में नयनतारा ने 'अय्या' फिल्म से तमिल इंडस्ट्री में डैब्यू किया. इस साल के बाद वह एक तेलुगू फिल्म 'लक्ष्मी' में भी नजर आईं. इसके बाद नयनतारा एक के बाद एक तेलुगू और तमिल फिल्मों में लीड रोल करती नजर आईं. इससे वह इंडस्ट्री में जानीमानी एक्ट्रेसिस की लिस्ट में शामिल हो गईं.

  • 5/13

तेलुगू और तमिल फिल्मों में नाम कमाने के बाद नयनतारा ने 2010 में फिल्म 'सुपर' से कन्नड फिल्म इंडस्ट्री में डैब्यू किया.

  • 6/13

फिल्म 'श्री राम राज्यम' में सीता के रोल के लिए नयनतारा को बेस्ट तेलुगू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया.

Advertisement
  • 7/13

2010 में नयनतारा की लीड एक्ट्रेस के तौर पर अभिनीत फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की. उन्होंने इस साल लगभग पांच फिल्में की जो कि चार अलग भाषाओं में फिल्माई गईं.

  • 8/13

नयनतारा ने श्यामप्रसाद की मशहूर फिल्म 'इलैक्ट्रा' में भी काम किया. इसके लिए क्रिटिक्स ने इस फिल्म में नयनतारा की परफॉर्मेंस की सराहना की. इस फिल्म की इंटरनेशनल 'फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया' में स्क्रीनिंग भी की गई.

  • 9/13

ईसाई परिवार में जन्म लेने के बावजूद नयनतारा ने हिन्दू धर्म को अपनाया. उन्होंने चेन्नई के आर्य समाज मंदिर में अपना धर्म परिवर्तन करवाया. इसके चलते उन्होंने अपना 'शुद्ध‍ि करमा' भी करवाया.

Advertisement
  • 10/13


हिन्दू धर्म में आस्था रखने वाली नयनतारा इस साल ही  साध्वी के कपड़ों और रुद्राक्ष पहने हरिद्वार और ऋषिकेश भी गईं थी.

  • 11/13

नयनतारा की निजी जिंदगी की बात करें तो उनका नाम डायरेक्टर और एक्टर सिलांबरसन राजेंदर के साथ अफेयर सामने आया था. लेकिन 2006 में नयनतारा ने इस एक्टर से अपने ब्रेकअप की पुष्टि की.

  • 12/13

2008 में नयनतारा का अफेयर डायरेक्टर प्रभू देवा के साथ रहा. यह भी खबरें आईं कि इस कपल ने 2009 में चोरी छिपे शादी भी की.

  • 13/13

नयनतारा ने डायरेक्टर प्रभू देवा के नाम का टैटू भी करवाया था. लेकिन जल्द ही यह जोड़ी भी अलग हो गई. उन्होंने 2012 में अपने और प्रभू देवा के साथ ब्रेकअप की जानकारी दी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement