Advertisement

मनोरंजन

मिस ना करें बिपाशा-करण की ग्रैंड वेडिंग की ये तस्वीरें

aajtak.in
  • 03 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:37 PM IST
  • 1/26

बॉलीवुड के जाने माने लवबडर्स बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर अब पति पत्नी बन गए हैं. 30 अप्रैल को इस कपल की शादी की रौनक मीडिया में खूब छाई रही. बिपाशा और करण ने अपनी इस ड्रीम वेडिंग की कुछ खास नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. आइए तस्वीरों के जरिए देखि‍ए इस क्यूट कपल की वेडिंग फोटोज:

  • 2/26

बॉलीवुड की न्यूली ब्राइड बिपाशा बसु ने अपने इस ड्रीम वेडिंग के लिए लाल रंग के बेहद सुंदर ड्रेस को चुना. लाल रंग के लहंगे के साथ हरे और गोल्डन रंग की ज्वेलरी में बिपाशा कमाल दिख रहीं थीं.

  • 3/26

रिस्पेशन की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर बिपाशा ने अपनी बहनों का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement
  • 4/26

शादी के मौके पर बिपाशा और करण को इस अंदाज में बधाई देते हुए उनके करीबी.

  • 5/26

बिपाशा ने अपने भाईयों संग इस तस्वीर को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

  • 6/26

इस तस्वीर में करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु अपने अपने माता-पिता के साथ कैमरे के सामने.

Advertisement
  • 7/26

शादी समारोह में बिपाशा के माता-पिता की क्ल‍िक की गई खूबसूरत तस्वीर.

  • 8/26

अपने करिबियों के संग बिपाशा.

  • 9/26

बिपाशा और करण इस ग्रैंड वेडिंग में उनके करीबियों के अलावा कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी शि‍रकत की.

Advertisement
  • 10/26

बिपाशा ने बंगाली दुल्हन की पारंपरिक लाल किनारी वाली सफेद साड़ी के स्थान पर सुनहरे और लाल रंग की लहंगा साड़ी पहनी थी, लेकिन उनका मेकअप पारंपरिक बंगाली दुल्हन जैसा था.

  • 11/26

रिसेप्शन के मौके पर बिपाशा और करण का मस्ती भरा अंदाज.

  • 12/26

शादी की रिसेप्शन पार्टी में करण और बिपाशा ने इस कूल अंदाज में एंट्री की.

  • 13/26

रिस्पेशन के दौरान करण और बिपाशा की इस तस्वीर ने सबका दिल जीत लिया.

  • 14/26

मंकी लव थीम पर बेस्ड बिपाशा करण का यह‍ वेडिंग केक बेहद लजीज और खूबसूरत नजर आया. बिपाशा और करण एक दूसरे को प्यार से मंकी बुलाते हैं, इसलिए उनकी शादी के थीम में 'मंकी लव' फैक्टर भी मौजूद था.

  • 15/26

इस शादी में सबसे खास और हैरान कर देने वाली यह बात थी कि करण ने शादी में घोड़ी पर नहीं बल्कि सेगवे पर एंट्री की.

  • 16/26

रिस्पेशन के मौके पर बिपाशा करण ऑफ व्हाइट ड्रेस में नजर आए. इस मौके पर भी कपल के स्टाइल ने सबका दिल लूटा.

  • 17/26

आपको बात दें कि अपने रिस्पेशन से लेकर शादी तक की डिजाइनिंग बिपाशा ने खुद ही की थी.

  • 18/26

बिपाशा डिजाइनिंग को लेकर कितनी क्रिएटिव हैं इस बात का अंदाजा आप खुद उनके शादी के वेन्यू को देखकर लगा सकते हैं.

  • 19/26

बिपाशा ने शादी के वेन्यू में इस अंदाज में ग्रैंड एंट्री की.

  • 20/26

इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिपाशा ने अपने भाईयों को शादी की एक रस्म में उन्हें लंबे समय तक उठाने के लिए शुक्रिया कहा है.

  • 21/26

बिपाशा के पिता शादी की रस्मों को पूरा करवाते हुए.

  • 22/26

बिपाशा ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे सबसे शानदार और प्यारी तस्वीर कहा है.

  • 23/26

इस तस्वीर में करण बिपाशा की मांग भरते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए बिपाशा ने कैप्शन दिया है, Mrs. Bipasha Basu Singh Grover.

  • 24/26

बिपाशा बासु की शादी बंगाली व पंजाबी रीति‍-रिवाज से हुई है. बंगाली रस्म शुभ दृष्टि के मौके पर बिपाशा इस अंदाज में नजर आईं.

  • 25/26

बॉलीवुड के परफेक्ट कपल की एंट्री में अब बिपाशा और करण की एंट्री भी हो गई.

  • 26/26

शादी के दौरान बिपाशा की डांस करते हुए एक शानदार तस्वीर.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement