Advertisement

मनोरंजन

कसौटी फेम पार्थ समथान संग रिलेशन में थीं दिशा, इस वजह से हुआ था ब्रेकअप

aajtak.in
  • 29 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 4:07 PM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं. वहीं टीवी एक्टर पार्थ समथान भी छोटे पर्दे के स्टार हैं. लेकिन क्या आपको पता है ये दोनों स्टार्स कभी रिलेशनशिप में थे. जी हां, दिशा पाटनी और पार्थ समथान कभी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. लेकिन कुछ समय बाद किसी तीसरे व्यक्ति के कारण दोनों का ब्रेकअप हो गया. अब वो तीसरा आदमी कौन है इसका भी खुलासा हो गया है.

  • 2/8

ऑनलाइन बज की रिपोर्ट की मानें तो दिशा और पार्थ का रिलेशन बिग बॉस कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की वजह से टूटा था. दिशा को विकास संग पार्थ के रिलेशन का पता चल गया था इसलिए उन्होंने पार्थ के साथ अपना रिश्ता खत्म कर लिया. हालांकि पार्थ समथान ने दिशा के इन आरोपों को गलत बताया था.

  • 3/8

जहां एक ओर पार्थ विकास संग अपने रिलेशन को झुठलाते रहे वहीं डायरेक्टर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी पार्थ और विकास के डेटिंग की खबरों का खुलासा किया था. डीएनए के साथ हुए एक इंटरव्यू में एकता ने कहा कि पार्थ और विकास एक दूसरे को डेट कर रहे थे.

Advertisement
  • 4/8

इंटरव्यू में एकता ने कहा- 'विकास और पार्थ एक दूसरे के काफी करीब थे. लेकिन 7 दिसंबर 2013 को पार्थ ने विकास पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया था. इसके 20 दिन बाद दोनों बैंकॉक में छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट किए गए थे. उस वक्त मैं भी वहां न्यू ईयर मनाने गई थी. मैंने कई वीडियोज भी देखीं है जिसमें पार्थ विकास के लिए अपना प्यार जाहिर कर रहा है.' 

  • 5/8

वहीं पार्थ के लगाए आरोप पर सफाई देते हुए विकास ने कहा था-'पार्थ ने अपनी पॉपुलैरिटी के लिए मेरी शोहरत और इंडस्ट्री में मेरी पहुंच का इस्तेमाल किया है. मुझे नहीं पता क्यों पर कहीं न कहीं वो मुझसे पैसे निकलवाना चाहता था, पब्लिसिटी चाहता था'.  

  • 6/8

'वो और उसके लीगल कंसल्टेंट्स को लगा था कि ऐसा करना आसान होगा. उन्हें लगता था कि मैं कभी मुंह नहीं खोलूंगा. क्या मैंने दिसंबर में उसके साथ बदतमीजी की थी? अगर की थी तो वो एक मोलेस्टर के साथ उसी महीने पार्टी कैसे करने लग गया? वो झूठा है'.

Advertisement
  • 7/8

विकास ने पार्थ संग एक फोटो भी शेयर की थी. इसपर पार्थ ने अपना पॉइंट रखा था. एक्टर का कहना था- 'मुझे नहीं पता विकास ऐसा क्यों कर रहे हैं. आज वो कुछ लीक कर रहा है कल को मैं उसकी कोई फोटो लीक करूंगा. ये कब तक चलेगा. मैं थक चूका हूं.' कुछ समय बाद पार्थ ने ये खुलासा किया था कि वे स्ट्रेट हैं और लेडी लव कि तलाश में हैं.

  • 8/8

प्रेजेंट सिचुएशन की बात करें तो चर्चा है कि पार्थ अपनी को-स्टार एरिका फर्नांडिस के साथ रिलेशन में हैं. वहीं दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के रिलेशन के बारे में कौन नहीं जानता.

PHOTOS: Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement