Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस में कंटेस्‍टेंट ने बनाया विदेश जाने का प्‍लान, लव ने बताई मजबूरी

ऋचा मिश्रा
  • 04 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • 1/9

बिग बॉस 11 का  शो खत्म होने की ओर है. जल्‍द ही बिग बॉस के विजेता का नाम भी सामने आ जाएगा. कई कंटेस्‍टेंट घर से बाहर होने से पहले नई  प्‍लानिंग करने लग गए हैं.

  • 2/9

अनसीन वीडियो में हिना, पुनीश और लव कुछ खास प्लानिंग करने में लगे हैं. यह वीडियो वूट पर उपलब्ध है. वीडियो में तीनों साथ में बैठकर यह प्लान करते दिख रहे हैं कि वो लोग शो के बाद कहीं घूमने जाएंगे.

  • 3/9

हिना, पुनीश और लव सबसे पहले लेह-लद्दाख का नाम लेते हैं. हिना लेह-लद्दाख का नाम सुनते ही उत्साहित हो उठती हैं और कहती हैं कि उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल वहां जाना चाहते हैं. हिना की बात सुनते ही पुनीश कहते हैं कि लद्दाख का आखिरी राजकुमार उनका खास दोस्त है.

Advertisement
  • 4/9

इसके बाद तीनों लोग गोवा के बारे में बात करने लगते हैं. इसी बीच वो तीनों सोचते हैं उन्‍हें ट्रिप के लिए कहीं विदेश जाना चाहिए. जिसके बाद इजिप्ट की बात शुरु हो जाती है. 

  • 5/9

पुनीश इजिप्ट का नाम सुनते ही उत्साहित हो जाते हैं लेकिन लव थोड़ा सा परेशान हो जाते हैं. लव कहते हैं कि उनके पापा उन्हें इजिप्ट जाने के लिए रुपये नहीं देंगे.

  • 6/9

बिग बॉस के घर से अब कौन बाहर होता है और अगली प्‍लानिंग क्‍या होती है. इसका पता जल्‍द चल जाएगा.

Advertisement
  • 7/9

पिछले दिनों हुए टास्‍क में लव और पुनीश ने बाजी मारी थी. इसी दौरान हिना और लव की दोस्‍ती में भी दरार आ गई थी.

  • 8/9

घर के बाहर जाकर कौन किसका दोस्‍त बनता है और दुश्‍मन ये देखना भी काफी मनोरंजक होने वाला है.

  • 9/9

खबरों के मुताबिक बिग बॉस के कई कंटेस्‍टेंट बाहर जाकर भी अपने लिए वोट मांगेगे. काफी दिनों बाद बाहरी दुनिया देखना सेलेब और कॉमनर दोनों के लिए रोमांचक होगा.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement