Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: निजी कमेंट पर भड़कीं अर्शी, कहा- फेंक कर मारूंगी जूता

aajtak.in
  • 21 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 10:54 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस 11 के घर में रोज नई-नई लड़ाइयां होती रहती हैं. सोमवार के एपिसोड में सपना चौधरी और शिल्पा शिंदे की लड़ाई देखने को मिली थी और आज अर्शी खान, हिना खान और प्रियांक शर्मा का जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा.

  • 2/7

हिना और प्रियांक, अर्शी के केरेक्टर पर सवाल उठाते नजर आएंगे. कोर्टरुम ड्रामा में हिना खान वकील बनी हैं. उन्होंने अर्शी के लिए कहा कि अर्शी भाभी डोरे डालती है हर किसी पर... और प्रियांक ने कहा कि अर्शी एक्सरसाइज भी उत्तेजक मुद्रा में करती हैं.

  • 3/7

हिना अपनी बात को तो टास्क का हिस्सा बता देती हैं, लेकिन जब अर्शी उन्हें लेकर कमेंट करती हैं तो वो एकदम से आग-बबूला हो जाती हैं.

Advertisement
  • 4/7

इस बात पर अर्शी को गुस्सा आ गया. उन्होंने कहा, 'मैं कहूं तो ब्लेम और आप करें तो टास्क. ऐसे नहीं होता.' इसी बात में प्रियांक भी बाेल पड़ते हैं और अर्शी अपना आपा खो देती हैं.

  • 5/7

इसके बाद आर्शी प्रियांक से कहती हैं कि ज्यादा बोलेगा तो फेंककर जूता से मारूंगी. लड़कियों की इज्जत करनी नहीं आती तुझे.

  • 6/7

प्रियांक ने अर्शी का पुराना जोक भी सामने ला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपने कपड़े फाड़ लेंगी. इसके बाद अर्शी बहुत गुस्सा हो गईं और उन्होंने हिना और प्रियांक पर बरसना शुरू कर दिया. अर्शी, प्रियांक को जवाब देते हुए कहा, अर्शी खान अपने कपड़े फाड़ेगी, तुम्हारे बाप ने नहीं खरीद के दिए हैं.

Advertisement
  • 7/7

पूरी लड़ाई में प्रियांक हंसते हुए दिखते हैं, वहीं विकास गुप्ता लड़ाई को खत्म कराने की कोशिश में अर्शी को कंट्रोल करते हैं. लगता है इस वीकेंड के वार में भी सलमान खान, प्रियांक शर्मा को लड़कियों से बातचीत का तरीका सीखाएंगे और शायद हिना खान को भी अपने कमेंट्स के कारण डांट सुननी पड़े.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement