Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: सपना के बाद ये सदस्य होगा घर से बेघर, सामने आया नाम

aajtak.in
  • 29 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST
  • 1/5

बिग बॉस 11 के घर से लोगों हर वीक कम होते जा रहे हैं. पिछले हफ्ते शो की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट मानी जाने वाली डांसर सपना चौधरी घर से बेघर हुईं. इसके बाद ही इस वीक की नॉमिनेशन लिस्ट भी सामने आ गई है. पुनीश शर्मा, बंदगी कालरा और लव त्यागी का नाम सामने आया है.

  • 2/5

इस हफ्ते पुनीश शर्मा का नाम भी नोमिनेशन लिस्ट में है. पुनीश का गुस्से भरा बयान उन्हें इस लिस्ट में लेकर आया है.

  • 3/5

वहीं बंदगी को लेकर तो पहले ही घरवाले कुछ खास खुश नहीं हैं. इसलिए बंदगी का इस लिस्ट में आना तो तया था.

Advertisement
  • 4/5

वहीं हिना के साथ दोस्ती बढ़ाकर लव त्यागी खुद सबके निशाने पर आ गए हैं. लव को भी घरवालों ने इस लि‍स्ट का हिस्सा बना दिया है. आ रही खबरों के मुताबिक लव इस हफ्ते घर  से बाहर हो सकते हैं.

  • 5/5

पिछले हफ्ते सपना चौधरी बिग बॉस के घर बाहर हो गई हैं. बिग बॉस से बाहर आने के बाद सपना चौधरी मंगलवार को पहली बार फेसबुक पर लाइव नजर आईं. फेसबुक लाइव वीडियो में सपना ने फैन्स से उनके बॉलीवुड आइटम नंबर से लेकर बिग बॉस कंटेस्टेंट के बारे में कई सवाल पूछे.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement