Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: इस हफ्ते घर से बेघर हो सकता है ये कंटेस्टेंट, हिना खान हैं परेशान

वन्‍दना यादव
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST
  • 1/7

बिग बॉस का खेल हर रोज और हर हफ्ते एक नई चाल में बदलता जा रहा है. लग्जरी बजट टास्क में अच्छा परफॉर्म नहीं करने की वजह से लव त्यागी और प्रियांक शर्मा नॉमिनेशन में पहुंच गए हैं. ले‍किन इस वीकेंड से पहले ही ऐसी चर्चा होने लगी है कि प्रियांक शर्मा घर से बाहर हो सकते हैं.

  • 2/7

खबरों कि मानें तो प्रियांक को लव से कम वोट मिल रहे हैं. हालांकि वीकेंड के वार में कुछ भी हो सकता है. पिछले कुछ एपिसोड में जिनकी घर से बाहर जाने की सबसे ज्यादा चर्चा थी वो बच गए लेकिन जिनके बारे में सोचा नहीं गया था वो घर से बाहर चले गए. अर्शी खान का बेघर होना सबसे ताजा उदाहरण है.

  • 3/7

वैसे इस हफ्ते लव और प्रियांक में से कौन घर से बाहर होंगे यह इस रविवार को ही पता चलेगा.

Advertisement
  • 4/7

वहीं खबरें ये हैं कि शि‍ल्पा शि‍ंदे अौर हिना खान के फैंस का सपोर्ट भी नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट को मिल रहा है.

  • 5/7

वहीं घर की कैप्टन हिना खान को अपने दोनों दोस्तों में से किसी एक के भी बेघर होने का दुख सता रहा है. लव या प्रियांक में से किसी एक भी जाने से हिना घर में अकेली पड़ जाएंगी.

  • 6/7

दूसरी तरफ एक इंटरनेशनल सर्वे में इंडियन सेलिब्रेटी लिस्ट में शि‍ल्पा शि‍ंदे ने हिना खान को मात दे दी है. कयास लगाए जा रहे हैं कि शि‍ल्पा ही इस शो को जीतेंगी.

Advertisement
  • 7/7

वहीं शो से बाहर हो चुकीं कंटेस्टेंट अर्शी खान ने शो के बारे में कई खुलासे किए हैं. अर्शी खान शो के मजबूत कंटेस्टेंट में से एक मानी जा रही थीं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement