Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस के बाद भी प्यार बरकरार, रोामंटिक पोज में साथ दिखे आसिम-हिमांशी

aajtak.in
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST
  • 1/8

बिग बॉस सीजन 13 में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना के दिल मिले थे. दोनों को शो में एक-दूसरे से प्यार हुआ. रियलिटी शो में उन्होंने अपने प्यार का इजहार भी किया. हिमांशी-आसिम शो खत्म होने के बाद साथ में क्वॉलिटी टाइम एंजॉय कर रहे हैं.

  • 2/8

सोशल मीडिया पर आसिम-हिमांशी की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीर में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलती है. हग करते हुए दोनों एक-दूजे की आंखों में खोए हुए हैं.

  • 3/8

दोनों की ये वायरल फोटो इस बात का सबूत है कि आसिम-हिमांशी का प्यार सिर्फ शो तक ही सीमित नहीं था. शो खत्म होने के बाद भी उनका बॉन्ड स्ट्रॉन्ग बना हुआ है.

Advertisement
  • 4/8

आसिम ने बिग बॉस में हिमांशी को घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया था. आसिम ने कहा था कि वे हिमांशी से शादी करना चाहते हैं.

  • 5/8

रियलिटी शो में हिमांशी ने आसिम के प्रपोजल का सीधे जवाब नहीं दिया था. सिंगर ने कहा था कि वे आसिम के शो से बाहर आने के बाद दूसरी चीजों को समझेंगी फिर रिश्ते में आगे बढ़ेंगी.

  • 6/8

बिग बॉस फिनाले के बाद आसिम रियाज ने रश्मि देसाई, भाई उमर रियाज और हिमांशी संग पार्टी की थी. सभी ने पार्टी में जमकर डांस और मस्ती की.

Advertisement
  • 7/8

आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की जोड़ी काफी पॉपुलर हो चुकी है. बिग बॉस में आसिम संग नजदीकियां बढ़ने की वजह से हिमांशी के बॉयफ्रेंड ने उनसे ब्रेकअप किया था.

  • 8/8

बिग बॉस से बाहर आने के बाद हिमांशी पर्सनली काफी डिस्टर्ब रहीं. उनका एक्स बॉयफ्रेंड संग रिश्ता 9 साल पुराना था. अब हिमांशी पुराने रिश्ते से बाहर आ चुकी हैं और आसिम के साथ खुश हैं.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement