Sapna Chaudhary Dance Video: सपना चौधरी लेकर आईं 'हरियाणा के पापी', पिस्तौल लेकर सिखाया गुंडों को सबक

वीडियो में पिस्तौल ताने, सपना चौधरी गुंडों को सबक सिखाती नजर आईं. वीडियो में ही सही, लेकिन सपना चौधरी का बदला हुआ अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. लेटेस्ट सॉन्ग में सपना चौधरी बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत दिख रही हैं.

Advertisement
सपना चौधरी, गुरनीत दोसांज सपना चौधरी, गुरनीत दोसांज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 18 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST
  • न्यू हरियाणवी सॉन्ग 2022
  • हिट है सपना का नया गाना

Sapna Chaudhary Dance Video: आ गया... आ गया... हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया गाना आ गया. ये पढ़ने के बाद आप खुश तो बहुत होगे, है ना? चलो इसी बात पर जानते हैं कि सपना चौधरी ने अपने नये सॉन्ग में क्या कमाल किया है. 

रिलीज हुआ सपना चौधरी का न्यू सॉन्ग
अपने डांस वीडियोज से हर किसी को थिरकाने वाली सपना चौधरी आप सबके सामने 'हरियाणा के पापी' गाना लेकर हाजिर हो चुकी हैं. म्यूजिक वीडियो या सपना की तारीफ करें, उससे पहले जानते हैं कि आखिर गाने में खास क्या है. कहते हैं कि कितने ही गाने सुन लो, लेकिन हरियाणवी सॉन्ग का अपना अलग ही क्रेज होता है.

Advertisement

Nikamma Box Office Day 1: सुपर फ्लॉप साबित हुई Shilpa Shetty की 'निकम्मा'? फर्स्ट डे की कमाई ने किया निराश

'हरियाणा के पापी' गाना भी कुछ ऐसा ही है. आपको हरियाणवी समझ आये ना आये, लेकिन ये गाना दिल से समझ आने वाला है. इसकी गारंटी है. वहीं हमेशा अपने लटके-झटकों से लोगों को झूमने पर मजबूर करने वाली सपना इस बार डॉन बन कर लोगों को डराती दिख रही हैं. कमाल की बात ये है कि लेडी डॉन बन कर भी वो हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रहीं. 

Akshra Singh का 'रॉकेट जवानी' हिट, बनीं रणवीर के ब्रांड के लिए गाने वालीं पहली भोजपुरी स्टार

सादगी में ढाया कहर 
वीडियो में पिस्तौल ताने सपना चौधरी गुंडों को सबक सिखाती नजर आईं. गाने में ही सही, लेकिन सपना चौधरी का बदला हुआ अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. लेटेस्ट सॉन्ग में सपना चौधरी बेहद सिंपल लेकिन खूबसूरत दिख रही हैं. वो कहावत है ना कि सादगी में ही खूबसूरती है. सपना चौधरी ने इस बात को सच भी साबित कर दिया. 'हरियाणा के पापी' सॉन्ग को इतने बेहतरीन तरीके से फिल्माया और गाया गया है कि इसे अब हर कोई लूप में सुनने वाला है. हरियाणवी गाने को आशु ट्विंकल और विपिन मेहंदीपुरिया ने बेहद खूबसूरती से गाया है. वहीं सपना चौधरी के फैन हैं, तो फिर क्या कहने. 

Advertisement

वैसे जिन्होंने गाना नहीं सुना है सुन लें, मजा आ जायेगा. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement