scorecardresearch
 

Pawan Singh के गाने फैंस के प्यार की बरसात, 'तुमसा कोई प्यारा' को मिले 100M से ज्यादा व्यूज

'तुमसा कोई प्यारा' को मिल रहे प्यार को देख कर पवन सिंह भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. पवन सिंह ने गाना 'तुमसा कोई प्यारा' की सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है.

Advertisement
X
पवन सिंह, लेखा प्रजापति
पवन सिंह, लेखा प्रजापति
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पॉपुलर भोजपुरी सॉन्ग
  • फिर चला पवन सिंह का जादू

Bhojpuri Star Pawan Singh Song: ग्लोबल ऑडियंस के बीच खूब सुने जाने वाले भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) के फैंस के लिये एक गुड न्यूज है. पवन सिंह के सॉन्ग 'तुमसा कोई प्यारा' ने सक्सेस की एक और लकीर खींच दी है. पवन सिंह का यह गाना अब 100 मिलियन व्यूज क्लब में शामिल हो गया है. 

पवन सिंह की नई अचीवमेंट 
टिप्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज पवन सिंह का 'तुमसा कोई प्यारा' गाना सॉन्ग काफी हिट साबित हुआ है. फैंस इस गाने के इस कद्र दीवाने हो रहे हैं कि इसे दिल खोल कर प्यार दे रहे हैं.  'तुमसा कोई प्यारा' को मिल रहे प्यार को देख कर पवन सिंह भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. पवन सिंह ने 'तुमसा कोई प्यारा' सॉन्ग की सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है. 

कार्तिक को देखकर सारा ने किया इग्नोर, लेकिन वरुण धवन ने हाथ पकड़कर मिलाया

भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह लिखते हैं, आप सभी को दिल से धन्यवाद इतना सारा प्यार देवे खातिर. आपलोग ऐसे ही अपना प्यार दुलार बनवले रही. आपको बता दें कि पवन सिंह के इस गाने ने रिलीज के साथ ही चार्ट बस्टर सॉन्ग होने के संकेत दे दिए थे. तभी इस गाने को 24 घंटे से भी कम समय में 6 मिलियन लोगों ने देख लिया था. तब म्यूजिक एक्सपर्ट का मानना था कि पवन सिंह का यह गाना बड़ा हिट साबित होने वाला है. 

Advertisement

गोल्डन कलर की बैकलेस ड्रेस में Malaika Arora का स्टनिंग लुक, बेस्टी Kareena Kapoor ने किया ये कमेंट

पवन का यह गाना गोविंदा (Govinda) और करिश्मा कपूर की फिल्म खुद्दार के सुपर हिट गीत 'तुमसा कोई प्यारा' का भोजपुरी वर्जन है. पवन ने इसे प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गया है. गाने का म्यूजिक प्रियांशु सिंह और लिरिक्स रौशन सिंह विश्वास का है. इस गाने में पवन सिंह, सौंदर्य शर्मा और लेखा प्रजापति के साथ रोमांस करते नजर आये हैं. गाने के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं.

Advertisement
Advertisement