शनिवार को एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी चीजें हुईं. राधिका आप्टे इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. इसके अलावा एक यूजर की पोस्ट वायरल हुई है, जिसने पंकज त्रिपाठी की कल्पना बाबूराव के किरदार में की है.
चेहरे पर हल्दी-माथे पर टीका, शादी कर रही 23 साल की एक्ट्रेस? सामने आया सच
साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला बीते कुछ दिनों से एक्टर कार्तिक आर्यन संग अपनी डेटिंग की खबरों लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
बेटी का ख्याल रखने में छूटे एक्ट्रेस के पसीने, थकान से हुईं चूर, बोलीं- समझ नहीं आता
राधिका आप्टे इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं. उन्होंने दिसंबर 2024 में बेटी का स्वागत किया था. ये उनका और पति बेनेडिक्ट टेलर का पहला बच्चा है.
37 की उम्र में बनेगी मां, पति ने थामा बेबी बंप तो शरमाई एक्ट्रेस, बोली- तब से अब तक...
'ये है मोहब्बतें' फेम एक्ट्रेस शिरीन मिर्जा जल्द ही मां बनने वाली हैं. एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी के दिनों को खुलकर एन्जॉय कर रही हैं.
रिलेशनशिप की अफवाहों से परेशान मानुषी, हेटर्स पर फूटा गुस्सा, बोलीं- लोगों की सोच...
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर की इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैन्स के बीच खलबली मचा दी है. एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा कि 'महिलाओं को गलत समझने वाले लोग उनकी सफलता का श्रेय उनकी योग्यता नहीं, बल्कि पुरुषों के साथ उनका संबंध कैसा है, इस बात पर जोर देते हैं.'
'हेरा फेरी 3' में परेश रावल को रिप्लेस करेंगे पंकज त्रिपाठी, निभाएंगे बाबूराव का रोल? फैंस बोले- बिल्कुल नहीं
एक यूजर की पोस्ट वायरल हुई है, जिसने पंकज त्रिपाठी की कल्पना बाबूराव के किरदार में की है. AI से बनी इस फोटो ने सोशल मीडिया यूजर्स के बीच हलचल मचा दी है.
नन्हे राजकुमार को घर लेकर पहुंचीं सबा, मामी दीपिका भूलीं कैंसर का दर्द, Video
कई मुश्किलों-मन्नतों के बाद यूट्यूबर और एक्टर शोएब इब्राहिम की बहन सबा इब्राहिम मां बन गई हैं. 22 मई को उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
aajtak.in