Haryanvi Song: सपना चौधरी ने अपने नए सॉन्ग को इंस्टा पर किया शेयर, फैन्स बोले- टॉप क्लास

अपने बिंदास डांस के लिए मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक नया एलबम सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसे सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सपना के इस नए हरियाणवी गाने का टाइटल Sulfe Ka Anta है.

Advertisement
Sapna Choudhary, New Haryanvi songs 2020, Sapna Song Sapna Choudhary, New Haryanvi songs 2020, Sapna Song

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST

अपने बिंदास डांस के लिए मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक नया एलबम सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसे सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. सपना के इस नए हरियाणवी गाने का टाइटल 'Sulfe Ka Anta' है. इस गाने को संदीप सुरीला ने गाया है. सपना ने रिलीज हुए अपने नए एलबम सॉन्ग को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए हुए लिखा है, जाओ जल्दी-जल्दी गाना देखो और कंमेंट करके बताओ कैसा लगा... 

Advertisement

सपना चौधरी के इस इंस्टाग्राम पोस्ट को 3 दिन में 82 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, गाना रिलीज होने के साथ 4 दिन में सपना के इस गाने  'Sulfe Ka Anta' को यू-ट्यूब पर 3 लाख 44 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इस हरियाणवी सॉन्ग के लिए लीरिक्स मुकेश जाज्जी ने दिया है, जबकि इस गाने के म्यूजिक डारेक्टर अमन जाज्जी हैं. इस एलबम सॉन्ग में सपना चौधरी, नीतिन गील के साथ नजर आ रही हैं. 

 

वहीं, सपना चौधरी के गाने पर डांस करती बच्ची का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचा रहा है. वायरल वीडियो में बैकग्राउंड में सपना चौधरी का गाना 'गज भर पानी ले चाली' बज रहा है, जिस पर ये बच्ची डांस कर रही है. बच्ची का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Advertisement

वीडियो में बच्ची सपना के डांस की हुबहू नकल कर रही है. बच्ची के डांस मूव्स कमाल के हैं, इतनी कम उम्र में सपना के डांस स्टेप्स की हुबहू कॉपी करना अपने आप में बड़ी बात है. बच्ची का वीडियो किसी मैरिज फंक्शन का लग रहा है. देखें ये वायरल वीडियो.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement