Film Wrap: क्रूज पार्टी की रात क्या हुआ? आर्यन खान के सपोर्ट में उतरे ऋतिक

फिल्म रैप के जरिए जानिए गुरुवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास.

Advertisement
आर्यन खान आर्यन खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST

फिल्म रैप के जरिए जानिए गुरुवार के दिन फिल्म, टीवी, बॉलीवुड, हॉलीवुड समेत एंटरटेनमेंट की दुनिया में क्या रहा खास. बता दें कि आर्यन खान ने 7 अक्टूबर की कोर्ट की सुनवाई में क्रूज पार्टी की रात की पूरी बात बताई. इसके अलावा ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखी है, जिसमें उन्होंने आर्यन खान को सपोर्ट किया है. 

चेहरे पर झुर्रियां, सफेद बाल, 80 साल की बूढ़ी बनीं Rakhi Sawant, ट्रांसफॉर्मेशन देख चौंके फैंस
राखी का बुढ़ापा इस तस्वीर में नजर आ रहा है. राखी की ये फोटो फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है. इस फोटो को राखी ने इंस्टा पर शेयर कर पूछा है- ये कौन है. राखी के इस पोस्ट पर जसलीन मथारू ने भी कमेंट किया है. 

Advertisement

Cruise Drugs पार्टी की रात क्या हुआ? NCB ने Aryan Khan से क्या पूछा, वकील ने बताया
आर्यन के वकील ने उनकी ओर से कहा, "मैं क्रूज टर्मिनल पहुंचा, जहां अरबाज भी था. मैं उन्हें जानता था तो हम दोनों ही शिप की ओर एक साथ बढ़े. मैं जैसे ही वहां पहुंचा, उन्होंने मेरे से पूछा कि क्या मैं ड्रग्स कैरी कर रहा हूं? मैंने कहा नहीं. उन्होंने मेरे बैग की तलाशी ली, इसके बाद मुझे चेक किया, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला."

Bigg Boss 15: क्या प्रतीक को पसंद करने लगी हैं अकासा सिंह? घर में हो रही ऐसी चर्चा
शो में सिंगर अकासा सिंह माइशा अय्यर और डोनल बिष्ट से प्रतीक को लेकर बात करती हुई नजर आईं. अकासा ने कहा कि उनके मन में प्रतीक के लिए फीलिंग्स हैं. डोनल बिष्ट भी प्रतीक के नाम से अकासा को टीज करते हुए देखी जा चुकी हैं. 

Advertisement

KBC के सेट पर इमोशनल हुए रितेश-जेनेलिया, अमिताभ बच्चन ने की नेक काम की सराहना
रितेश और जेनेलिया शो में एक खास मकसद से आए हैं. वे केबीसी के मंच से जीती गई राशि को कैंसर से पीड़ित बच्चों के इलाज में काम लाएंगे. कैंसर से पीड़ित मासूम बच्चों का प्रोमो केबीसी के सेट पर देखने के बाद रितेश और जेनेलिया भावुक हो गए. 

शाहरुख खान के बेटे आर्यन के सपोर्ट में ऋतिक रोशन ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- गलतियां, फेलियर और सक्सेस...
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आर्यन को फोटो शेयर करते हुए उनको अपना सपोर्ट दिया है. ऋतिक ने अपनी पोस्ट में लिखा- "मेरे प्यारे आर्यन, जिंदगी एक अजीब सफर है. यह बहुत अच्छी भी है, क्योंकि यह अनिश्चित है. भगवान दयालु हैं. वे सबसे टफ लोगों को ही सब टफ चीजें देते हैं. आप जानते हैं कि आपको तब चुना जाता है जब आप मुश्किल हालातों के बीच खुद को संभालने का प्रेशर महसूस कर सकते हैं." 

जब सीन में हेमा मालिनी को थप्पड़ मारने के लिए 'रामायण के रावण' अरविंद त्रिवेदी ने लिए 20 टेक
 प्रेम सागर का कहना है कि अरविंद त्रिवेदी से बेहतर किसी कलाकार ने आज तक रावण का रोल नहीं निभाया है. उन्होंने बताया कि अरविंद त्रिवेदी शिव भक्त थे. उन्हें पूरा शिव स्त्रोत संस्कृत में रटा हुआ था. प्रेम सागर ने अरविंद त्रिवेदी को शानदार इंसान भी बताया.

Advertisement

रेड बिकिनी- येलो मोनोकनी में Priyanka Chopra का गॉर्जियस लुक, निक जोनस ने किया रिएक्ट
प्रियंका चोपड़ा इंड्स्ट्री की मोस्ट सक्सेसफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक प्रियंका ने अपनी एक खास पहचान बनाई है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने काम से ब्रेक लेकर खास अंदाज में अपना डे ऑफ एन्जॉय किया. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement