Urvashi Rautela Airport Look Troll: उर्वशी रौतेला की ड्रेस को बताया नाइटसूट, बोले- बेड से सीधा एयरपोर्ट

सोशल मीडिया पर ज्यादातर लोग उर्वशी की ड्रेस को नाइट सूट कहकर ट्रोल करते दिखे. कई लोगों ने उर्वशी को मास्क ना पहनने और कोविड प्रोटोकोल को फॉलो ना करने पर लताड़ लगाई है. वीडियो में उर्वशी रौतेला हाई पोनीटेल, ग्रीन शेड्स में दिखीं. उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में शामिल हैं.

Advertisement
उर्वशी रौतेला उर्वशी रौतेला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:52 PM IST
  • सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव हैं उर्वशी
  • फैंस के बीच वायरल रहते हैं उर्वशी के लुक्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने ड्रेसिंग सेंस से कई बार फैशन पुलिस को इंप्रेस करती दिखी हैं. लेकिन लगता है उनका लेटेस्ट एयरपोर्ट लुक लोगों को ज्यादा पसंद नहीं आया. एक्ट्रेस को हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. उर्वशी पिंक साटिन आउटफिट में दिखीं. अपने इस लुक पर एक्ट्रेस ट्रोल हो रही हैं.

उर्वशी रौतेला का एयरपोर्ट लुक ट्रोल्स को नहीं आया पसंद

Advertisement

यूजर्स को उर्वशी रौतेला की ये ड्रेस नाइट सूट की तरह लगी. एक्ट्रेस का ये लुक देख एक यूजर ने लिखा- बेड से सीधा एयरपोर्ट. दूसरे शख्स ने कहा- ये नाइट सूट में कहां घूम रही हैं. एक शख्स का कमेंट पढ़ आपको भी हंसी आएगी. यूजर ने लिखा- सीधा बेड से उठकर बाल ठीक कर शेड्स लगाकर आ गईं क्या? 

Gehraiyaan Trailer: फैन्स का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आएगा दीपिका पादुकोण की 'गहराइयां' का ट्रेलर
 

ज्यादातर लोग उर्वशी की ड्रेस को नाइट सूट कहकर ट्रोल करते दिखे. कई लोगों ने उर्वशी को मास्क ना पहनने और कोविड प्रोटोकोल को फॉलो ना करने पर लताड़ लगाई है. वीडियो में उर्वशी रौतेला हाई पोनीटेल, ग्रीन शेड्स में दिखीं. उर्वशी रौतेला सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाले सेलेब्स में शामिल हैं. उर्वशी के इंस्टा पर 45.1M फॉलोअर्स हैं. 

Advertisement

Naagin 6 के लिए Ekta Kapoor ने रखवाई पूजा, ट्रोलिंग के बीच हिट होगा शो?
 

उर्वशी रौतेला के इस लुक को चाहे ट्रोल किया जा रहा हो, पर अपने स्टाइल और फैशन सेंस से कई दफा उर्वशी ने धमाल मचाया है. मंगलवार को एक्ट्रेस ने पर्पल कलर की सीक्वेन साड़ी में फोटो शेयर की थी. इस एथनिक लुक में उर्वशी किसी अप्सरा के कम नहीं लगी थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement