सुजैन खान के बर्थडे पर अली गोनी के कजिन अर्सलान का पोस्ट 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग', अफेयर की है चर्चा

अर्सलान और सुजैन के अफेयर की चर्चा है. ऐसे में सुजैन के बर्थडे पर अर्सलान के पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है. अर्सलान ने सुजैन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्ल‍िंग...कामना करता हूं कि तुम्हारा ये साल बेहतरीन हो और तुम्हारी जिंदगी भी.

Advertisement
अर्सलान गोनी-सुजैन खान अर्सलान गोनी-सुजैन खान

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST
  • सुजैन खान का 43वां बर्थडे
  • कथ‍ित बॉयफ्रेंड अर्सलान ने किया विश
  • दोनों के अफेयर की है चर्चा

ऋत‍िक रोशन की एक्स-वाइफ सुजैन खान 26 अक्टूबर को अपना बर्थडे मना रही हैं. उनका ये 43वां जन्मदिन इस बार कुछ और भी खास रहा. उनके बर्थडे पर अली गोनी के कज‍िन अर्सलान गोनी ने सुजैन के साथ एक फोटो साझा करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है, साथ ही एक प्यार भरा नोट भी लिखा है. 

दिलचस्प बात ये है कि अर्सलान और सुजैन के अफेयर की चर्चा है. ऐसे में सुजैन के बर्थडे पर अर्सलान के पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा है. अर्सलान ने सुजैन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी हैप्पी बर्थडे डार्ल‍िंग...कामना करता हूं कि तुम्हारा ये साल बेहतरीन हो और तुम्हारी जिंदगी भी...जिंदगी में बेस्ट हार्ट वाली इंसान जिससे मैं मिला, और ये एक शानदार फोटो है, ऊपरवाला तुम्हें वो सब कुछ दे जिसकी तुम ख्वाह‍िश करती हो, ढेर सारा प्यार.' 

Advertisement

Shahrukh khan ने बेटे आर्यन के बिना कैसे मनाई मैरिज एनिवर्सरी, तोड़ी 30 साल पुरानी परंपरा

सुजैन ने दिया ये जवाब 

अर्सलान की इस पोस्ट पर सुजैन ने भी जवाब दिया 'थैंक्यू थैंक्यू थैंक्यू...मेरे सब कुछ के लिए शुक्रिया'. दोनों ने कैप्शन में ब्लैक हार्ट इमोजी भी एड किया है. दोनों का यह वर्ड एक्सचेंज महज बर्थडे विश है या इससे बढ़कर ये तो समय आने पर ही पता चलेगा. अर्सलान के इस पोस्ट पर जॉर्ज‍िया एंड्र‍ियानी ने भी सुजैन को जन्मदिन की बधाई दी है.

क्या एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे Rajiv Adatiya और Ishaan Sehgal? रिश्तों पर उठ रहे सवाल

एक-दूसरे को कर रहे हैं डेट?  

अर्सलान और सुजैन के डेट‍िंग की खबरें इसी साल मार्च में आई थीं. पिंकव‍िला ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और छह महीने पहले उनकी पहचान हुई थी. सुजैन और अर्सलान की मुलाकात टीवी जगत के कॉमन फ्रेंड्स के जर‍िए हुई थी. दोनों ने इन खबरों पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है. हालांकि उनकी तस्वीरें और अब सोशल मीड‍िया पर ये पोस्ट सुजैन और अर्सलान की अच्छी बॉन्ड‍िंग का हिंट दे रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement