खेतों में सनी लियोनी, शाहरुख खान के गाने पर किया डांस, यूजर्स बोले- बस करो

शाहरुख खान का चार्म ही ऐसा है कि हर कोई इसमें ढल ही जाता है. सनी लियोनी खेत में इस रोमांटिक सीन को रिक्रिएट करती दिखीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जहां वो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के आइकॉनिक धुन पर खेतों में भाग रही हैं.

Advertisement
सनी लियोनी सनी लियोनी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी अपनी बोल्डनेस को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं, लेकिन इस बार माजरा कुछ और है. हाल ही में एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर किया, जहां वो खेतों में भागती-दौड़ती दिख रही हैं. सनी का ये वीडियो बहुत खास है. क्यों? ये जानने के लिए तो आपको हमारी ये रिपोर्ट आगे पूरी पढ़नी होगी. 

शाहरुख की धुन पर भागी सनी
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे फिल्म का आइकॉनिक सीन, जहां काजोल सरसों के खेत में भागती हुईं आकर शाहरुख खान के गले लग जाती हैं. इस सीन के आज भी लाखों दिवाने हैं. फिल्म के इस रोमांटिक सीन का क्रेज ऐसा है कि धुन सुनते ही लोग उस दौर में खो जाते हैं या कहीं खेत ही देख लें तो इस सीन को रीक्रिएट करने लग जाते हैं. ऐसा ही कुछ हमारी सनी लियोनी के साथ भी हुआ. सनी भी खेतों में भागती-दौड़ती दिखीं. 

Advertisement

शाहरुख खान का चार्म ही ऐसा है कि हर कोई इसमें ढल ही जाता है. सनी लियोनी खेत में इस रोमांटिक सीन को रिक्रिएट करती दिखीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. जहां वो दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के आइकॉनिक धुन पर खेतों में भाग रही हैं. इस वीडियो को पोस्ट कर सनी ने कैप्शन दिया- 'मैं कुछ आइकोनिक रिक्रिएट कर रही हूं.' साथ ही BTS का टैग भी दिया. जाहिर है, ये किसी फिल्म का सेट हो सकता है. 

 

सनी लियोनी इस वीडियो में स्पोर्टी लुक लिए नजर आ रही हैं. स्पोर्ट्स ब्रा और जॉगर्स पैंट पहनी सनी काफी कूल लग रही हैं. फैंस को भी उनका ये वीडियो काफी पसंद आया. कई यूजर्स उनके इस वीडियो पर दिल और फायर इमोजी कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उन्हें ब्यूटी क्वीन तक कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बस रुक जाओ बन गई हो शाहरुख खान, वो भी बेहोश हो जाएंगे. 

Advertisement

सनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ कोरेगांव में बिजी हैं. आखिरी बार सनी 2017 में फिल्म भूमि, अर्जुन पटियाला में कैमियो देती नजर आई थीं. लेकिन इस साल उनकी तीन फिल्में लाइन अप बताई जा रही हैं. बॉलीवुड में सनी लियोनी ने अपने करियर की शुरुआत भट्ट कैम्प की फिल्म जिस्म 2 से की थी. फिल्म में उनके साथ अरुनोदय और रणदीप हुडा भी थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement