रेप केस में पहुंचे जेल, अब Salman Khan के शो Bigg Boss का हिस्सा होंगे Shiney Ahuja?

बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए कमर कस ली है. इसलिये इस बार वो बॉलीवुड और टीवी के पॉपुलर सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं. अब इन्हीं कंटेस्टेट्स में शाइनी आहूजा का नाम भी जुड़ गया है.

Advertisement
शाइनी आहूजा, सलमान खान शाइनी आहूजा, सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • नौकरानी ने एक्टर पर लगाया था रेप का आरोप
  • क्या सलमान के शो से इमेज सुधारेंगे शाइनी?

What! बिग बॉस फैंस आपके लिये एक ऐसी न्यूज लेकर आये हैं, जिसे सुनने के बाद आप भी बस क्या... क्या... क्या... जैसे रिएक्शन देते रह जाओगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के शो के लिये एक्टर शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) को अप्रोच किया गया है. सुन कर वैसे ही रिएक्शन आया ना, जैसा कि हमने बताया. हमें पहले से ही पता था. 

Advertisement

सलमान के शो पर शाइनी आहूजा की एंट्री
बिग बॉस 16 के मेकर्स ने सीजन को सुपरहिट बनाने के लिए कमर कस ली है. इसलिये इस बार वो बॉलीवुड और टीवी के पॉपुलर सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं. अब इन्हीं कंटेस्टेट्स में शाइनी आहूजा का नाम भी जुड़ गया है. कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में शाइनी आहूजा की धमाकेदार एंट्री देखने को मिल सकती है. मेकर्स शो पर शाइनी को लाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. देखते हैं कि इस काम में वो कितने सफल हो पाते हैं.

 विवादों से रहा नाता
2009 में शाइनी का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब एक्टर की नौकरानी ने उन पर रेप का आरोप लगाया है. यही नहीं, मामले में शाइनी को 7 साल की सजा भी सुनाई गई थी. अपनी सफाई में एक्टर ने कहा कि उनके और हाउसहेल्पर के बीच जो कुछ भी हुआ, वो उनकी रजामंदी से हुआ था. इस स्टेटमेंट के साथ उन्होंने कोर्ट से रिहाई की अपील की, जिसके बाद उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गया. 

Advertisement

शाइनी जमानत पर बाहर तो आ गये, लेकिन इस केस की वजह से उनका फिल्मी करियर डूब गया. एक्टर ने टेलीविजन से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और भूल भुलैया, गैंग्सटर, लम्हें और वैलकम बैक जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाया. शाइनी आहूजा उन स्टार्स में से हैं जिनके क्यूट लुक्स पर हर कोई फिदा रहता था. अब देखना होगा कि वो बिग बॉस में आते हैं या नहीं, और अगर आये तो फिर से अपना जादू चला पाते हैं या नहीं. आप शाइनी के लिये एक्साइटेड हो ना?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement