Vaani Kapoor संग कोजी हुए Ranbir Kapoor! तस्वीरों में दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री, यूजर्स बोले- शादी हो गई लिहाज करो...

एक तस्वीर में वाणी कपूर रणबीर की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. वाणी कैमरे की ओर देख रही हैं, जबकि रणबीर किसी सोच में गुम दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में वाणी कपूर रणबीर संग फुल स्वैग में कोजी पोज देती दिख रही हैं. फैंस रणबीर और वाणी की केमस्ट्री पर अपना दिल हार रहे हैं.  

Advertisement
रणबीर कपूर, वाणी कपूर रणबीर कपूर, वाणी कपूर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 10:28 AM IST
  • रणबीर और वाणी ने कराया रोमांटिक फोटोशूट
  • सोशल मीडिया पर छाईं स्टार्स की तस्वीरें

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रणबीर कपूर जल्द ही अपनी मचअवेटेड फिल्म शमशेरा में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणबीर कपूर और वाणी कपूर अपनी सिजलिंग केमिस्ट्री से फैंस की धड़कनों को तेज करने वाले हैं. इसकी झलक आप रणबीर और वाणी के नए फोटोशूट में देख सकते हैं. दोनों की कोजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल हैं रणबीर-वाणी की तस्वीरें

Advertisement

यशराज फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर रणबीर और वाणी की नई सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर की हैं. वाणी कपूर संग रणबीर की रोमांटिक केमिस्ट्री देखकर किसी के भी पसीने छूट सकते हैं. दोनों स्टार्स का अंदाज देखने लायक है. रणबीर और वाणी की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज होगी. 

Koffee With Karan: 'इतने मोटे हो गए थे', जब अनिल कपूर ने शिल्पा शेट्टी के लिप्स का उड़ाया था मजाक

Nia Sharma पर हुई 'पैसों की बारिश'! देखकर यूजर्स हुए हैरान, क्या आपने देखा वीडियो? 

एक तस्वीर में वाणी कपूर रणबीर की गोद में बैठी हुई नजर आ रही हैं. वाणी कैमरे की ओर देख रही हैं, जबकि रणबीर किसी सोच में गुम दिख रहे हैं. दूसरी फोटो में वाणी कपूर रणबीर संग फुल स्वैग में कोजी पोज देती दिख रही हैं. फैंस रणबीर और वाणी की केमस्ट्री पर अपना दिल हार रहे हैं.  

Advertisement

यूजर्स तस्वीरों पर ऐसे कर रहे रिएक्ट

रणबीर और वाणी के फोटोज पर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने फोटोज को हॉट बताया है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- शादी हो गई है उसकी, कुछ लिहाज करो. वहीं, कई लोग रणबीर को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए अपनी एक्साइटमेंट शो कर रहे हैं. हम जानते हैं कि आप भी रणबीर की फिल्म का बेकरारी से इंतजार कर रहे हैं. बस कुछ दिन का इंतजार और करना होगा. खैर ये बताइए आपको रणबीर और वाणी की केमिस्ट्री कैसी लगी?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement