गुड न्यूज! परिणीति चोपड़ा बनीं मां, बेटे को दिया जन्म, खुशी से झूमे पिता राघव चड्ढा

परिणीति चोपडा़ की डिलीवरी हो गई है, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. राघव चड्ढा पिता बन गए हैं. हाल ही में वो अस्पताल में एडमिट हुई थीं, जिसके बाद फैंस बेसब्री से इस गुड न्यूज के इंतजार में थे. फाइनली सभी का ये इंतजार खत्म हो गया है.

Advertisement
मम्मी-पापा बने परिणीति-राघव (Photo: Instagram/ Parineeti Chopra) मम्मी-पापा बने परिणीति-राघव (Photo: Instagram/ Parineeti Chopra)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 4:43 PM IST

बधाई हो! परिणीती चोपड़ा और राघव चड्ढा के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है. ये गुड न्यूज कपल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी. पूरे परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल है. हाल ही में परिणीति अस्पताल में एडमिट हुई थीं. 

लिटिल चैम्प का किया वेलकम

दिवाली के शुभ मौके पर चड्ढा और चोपड़ा खानदान में किलकारी गूंजी है. इस गुड न्यूज ने सभी को इमोशनल कर दिया है. परिणीति बेटे की मां बनी हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर राघव ने लिखा कि नजर ना लगने वाली इमोजी के साथ इस गुड न्यूज को फैंस के साथ बांटा है.

Advertisement

राघव ने लिखा- वो आखिरकार आ गया है. हमारा बेबी बॉय, हमारा बेटा. हम सच में इससे पहले कि जिंदगी को अब याद भी नहीं रख सकते. हमारी बांहे, हमारे दिल भर गए हैं. पहले एक दूसरे के साथ हम थे, लेकिन अब हमारे पास सबकुछ है. दिल से- परिणीति और राघव.

शादी के दो साल बाद कपल के घर नन्हे राजकुमार की किलकारी गूंजी है. फ्रेंड्स उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कृति सेनन, अनन्या पांडे से लेकर कई सेलेब्स ने उन्हें बेस्ट विशेज दी है. वहीं फैंस की खुशी का तो ठिकाना ही नहीं है. उनका कहना है कि दिवाली के मौके पर इससे बड़ी कोई गुड न्यूज या बड़ा गिफ्ट हो ही नहीं सकता था. राघव-परिणीति को लाइफ की बेस्ट दिवाली गिफ्ट मिली है. 

दो महीने पहले शेयर की थी न्यूज

Advertisement

मालूम हो कि परिणीति और राघव ने दो महीने पहले ही प्रेग्नेंसी की न्यूज को सभी के साथ शेयर किया था. 25 अगस्त को किए एक इंस्टा पोस्ट में एक्ट्रेस ने एक केक की फोटो शेयर की थी, जिसमें लिखा था 1+1=3. केक पर नन्हे पैरों के निशान भी बने थे. इसी के साथ एक्ट्रेस ने एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें वो पति राघव का हाथ थामे सुकून से वॉक करती हुई दिखाई दी थीं. 

पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा था- हमारा लिटिल यूनिवर्स आने वाला है. हम काफी ज्यादा ब्लेस्ड फील कर रहे हैं. एक्ट्रेस की पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई थी. सेलेब्स से लेकर फैंस तक ने कपल को ढेर सारी बधाई और गुड विशेज दी थीं. 

परिणीति-राघव को दिल से बधाई!

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement