Kareena Kapoor के बर्थडे पर बहन Karisma Kapoor ने शेयर कीं बचपन की थ्रोबैक फोटोज, लिखा- बेस्ट सिस्टर

करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी डार्लिंग सिस्टर करीना के स्पेशल डे पर एक्ट्रेस संग बचपन की दो थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटो में करिश्मा और करीना दोनों ही बेहद अडोरेबल लग रही हैं. फोटो में लिटिल करीना बेबी पिंक कलर की फ्रॉक पहने हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं.

Advertisement
करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर थ्रोबैक फोटोज करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर थ्रोबैक फोटोज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:36 PM IST
  • करीना कपूर खान का आज बर्थडे है
  • करिश्मा ने करीना संग शेयर कीं बचपन की फोटोज
  • फोटो संग करिश्मा ने लिखा खास नोट

कपूर खानदान की मोस्ट टैलेंटेड और गॉर्जियस गर्ल करीना कपूर खान आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. करीना अपने बर्थडे के खास मौके पर फैमिली संग वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. करीना के स्पेशल डे पर फैंस समेत बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सेलेब्स उन्हें सोशल मीडिया पर खास अंदाज में बर्थडे विश कर रहे हैं. अब करीना की बहन करिश्मा कपूर ने एक्ट्रेस संग बचपन की थ्रोबैक फोटोज शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की विशेज दी हैं. 

Advertisement

करिश्मा ने शेयर कीं करीना के बचपन की फोटोज

करिश्मा कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी डार्लिंग सिस्टर करीना के स्पेशल डे पर एक्ट्रेस संग बचपन की दो थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. फोटो में करिश्मा और करीना दोनों ही बेहद अडोरेबल लग रही हैं. फोटो में लिटिल करीना बेबी पिंक कलर की फ्रॉक पहने हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं. वहीं करिश्मा भी फ्रॉक पहने हुए कैमरा को पोज दे रही हैं. बचपन की फोटोज में करीना और करिश्मा बेहद क्यूट लग रही हैं. 

नव्या ने बजाया पियानो तो खुश हुए अमिताभ बच्चन, VIDEO शेयर कर कही ये बात 

यहां देखें करिश्मा की पोस्ट-

सैफ की बहन सबा ने लिटिल जहांगीर संग शेयर की फोटो, पूछा- क्या हम एक जैसे दिखते हैं?

करिश्मा ने लिखा ये खास नोट

करिश्मा ने फोटो के साथ खास कैप्शन लिखकर अपनी डार्लिंग सिस्टर करीना को बर्थडे विश किया है. करिश्मा ने लिखा, "हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी. दुनिया की सबसे अच्छी बहन को जन्मदिन की शुभकामनाएं. मेरी लाइफलाइन. आपसे सबसे ज्यादा प्यार है."

Advertisement

करीना के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही आमिर खान संग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आएंगी. हाल ही में सेट से आमिर खान संग करीना की तस्वीरें सामने आई थीं. बता दें कि लाल सिंह चड्ढा फिल्म फॉरेस्ट ग्रंप की ऑफिशियल रीमेक है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement